थांदला विधानसभा सीट मध्य प्रदेश में स्थित है. यह सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. यहां 2 लाख 76 हजार मतदाता हैं. इनमें से 80 फीसदी आदिवासी हैं, जिनमें भील और पटलिया आदिवासी प्रमुख हैं. 7 फीसदी मतदान सामान्य है और शेष मतदाता OBC और SC के हैं. यहां अधिकतर पुरुष मतदाताओं की संख्या है जो करीब 1 लाख 39 हजार है. यहां साक्षरता दर 50 प्रतिशत के आसपास है.
वर्तमान विधायक कांग्रेस के वीर सिंह भूरिया हैं, जो करीब 70 साल के हैं और 10वीं पास हैं. उनके पास चल/अचल मिलाकर 1 करोड़ घोषित संपत्ति है. उन्होंने अपने जीवन में दो बार थांदला से विधायक पद का कार्यभार संभाला है. कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया थांदला सीट से लगभग चार बार जीते हैं. बीजेपी ने एक बार यह सीट जीती और एक बार बीजेपी के बागी निर्दलीय की हैसियत से जीती थी. वर्तमान में, यह सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है.
यहां की आर्थिक स्थिति कृषि पर आधारित है लेकिन थांदला विधानसभा क्षेत्र में मेघनगर SEZ भी आता है. हालांकि, SEZ में अधिकांश फैक्ट्री बंद पड़ी है. सेव-नमकीन उत्पादन के लिए थांदला क्षेत्र देश-भर में प्रसिद्ध है.
मेघनगर में ही इस क्षेत्र का एकमात्र बड़ा रेलवे स्टेशन है.