scorecardresearch
 

महाराष्ट्र चुनाव: आदित्य ठाकरे ने किया नामांकन, नहीं मौजूद रहे CM फडणवीस

बुधवार को शिवसेना के कुछ नेताओं ने दावा किया था कि मुख्यमंत्री फडणवीस आदित्य ठाकरे के नामांकन में पहुंचेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और बीजेपी की तरफ से मुंबई इकाई के अध्यक्ष मंगल प्रभात ही आदित्य के नामांकन में पहुंचे.

Advertisement
X
आदित्य ठाकरे ने वर्ली सीट से किया नामांकन (फोटो- ट्विटर)
आदित्य ठाकरे ने वर्ली सीट से किया नामांकन (फोटो- ट्विटर)

Advertisement

  • आदित्य ठाकरे ने वर्ली से किया नामांकन
  • नामांकन में मौजूद नहीं रहे फडणवीस
  • शिवसेना नेताओं ने किया था पहुंचने का दावा

ठाकरे परिवार के इतिहास में पहली बार कोई सदस्य चुनाव लड़ने जा रहा है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे यह इतिहास बनाने जा रहे हैं और इसके लिए उन्होंने गुरुवार को मुंबई की वर्ली विधानसभा सीट से नामांकन कर दिया. इस मौके पर नेताओं व कार्यकर्ताओं का हुजूम दिखाई दिया, लेकिन सहयोगी बीजेपी के नेता व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आदित्य के नामांकन में मौजूद नहीं रहे.

हालांकि, बुधवार को शिवसेना के कुछ नेताओं ने दावा किया था कि मुख्यमंत्री फडणवीस आदित्य ठाकरे के नामांकन में पहुंचेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और बीजेपी की तरफ से मुंबई इकाई के अध्यक्ष मंगल प्रभात ही आदित्य के नामांकन में पहुंचे. इस बारे में तमाम कयास लगाए जा रहे हैं.

Advertisement

फडणवीस से फोन पर हुई बात

नामांकन के लिए जाते वक्त आदित्य ठाकरे ने आजतक से बातचीत में बताया कि सुबह ही देवेंद्र फडणवीस से उनकी फोन पर बात हुई है और मुख्यमंत्री ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.

बता दें कि बीजेपी-शिवसेना में अंतिम वक्त तक गठबंधन फाइनल नहीं हो पा रहा था. शिवसेना की तरफ से आदित्य ठाकरे के लिए सीएम पद की भी आवाज उठाई गई है. जबकि देवेंद्र फडणवीस सार्वजनिक तौर पर कह चुके हैं कि सीएम की पोस्ट खाली नहीं है. जिसके बाद से यह चर्चा है कि सरकार बनने की स्थिति में आदित्य ठाकरे को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है.

बहरहाल, ताजा हालात ये हैं कि आदित्य ठाकरे के नामांकन में फडणवीस नहीं पहुंचे हैं. कहा ये भी जा रहा है कि फडणवीस अपने नामांकन को लेकर व्यस्त हैं. फडणवीस कल शुक्रवार को अपना नागपुर से अपना नामांकन करेंगे.

Advertisement
Advertisement