scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: BJP की फाइनल लिस्ट जारी, कमल के निशान पर लड़ेंगे 12 सहयोगी

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मैदान में 164 प्रत्याशी उतारे हैं जिनमें 152 खुद बीजेपी के उम्मीदवार हैं और 12 सीटों पर सहयोगी पार्टी के उम्मीदवार भगवा पार्टी के टिकट पर ही चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ महायुती गठबंधन के जरिए चुनाव लड़ रही है. शिवसेना ने 124 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

Advertisement
X
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (फाइल)
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (फाइल)

Advertisement

  • महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने उतारे कुल 164 प्रत्याशी
  • 164 में से बीजेपी के 152 और 12 सहयोगी पार्टी के उम्मीदवार

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मैदान में 164 प्रत्याशी उतारे हैं जिनमें 152 खुद बीजेपी के उम्मीदवार हैं और 12 सीटों पर सहयोगी पार्टी के उम्मीदवार भगवा पार्टी के टिकट पर ही चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ महायुती गठबंधन के जरिए चुनाव लड़ रही है. शिवसेना ने 124 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

राज्य विधानसभा के लिए शुक्रवार को नामांकन भरने के अंतिम दिन सत्तारूढ़ बीजेपी ने कुछ वर्तमान और पूर्व मंत्रियों को टिकट नहीं देकर जोरदार झटका दिया. पार्टी की ओर से जारी चौथी सूची में भी शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े, ऊर्जा मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले और मंत्री का दर्जा प्राप्त राज पुरोहित का नाम शामिल नहीं था.

Advertisement

इनके अलावा, दो पूर्व मंत्री, कभी सरकार में एक तरह से नंबर दो की हैसियत रखने वाले एकनाथ खडसे और वरिष्ठ नेता प्रकाश मेहता को भी टिकट नहीं दिया गया. तावड़े, पुरोहित और मेहता मुंबई बीजेपी इकाई के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

क्या पार्टी ने एकनाथ खडसे की दूर की नाराजगी?

हालांकि एकनाथ खडसे का टिकट कटने के बाद पार्टी ने उनकी बेटी रोहिणी खडसे को मुक्ताईनगर विधानसभा सीट से टिकट देकर उनकी नाराजगी दूर करने की कोशिश की.

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के निजी सहायक अभिमन्यु पवार को औसा (लातूर) से टिकट दिया गया है.

पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के पुत्र नितेश राणे ने बीजेपी में शामिल होने से पहले ही अपनी उम्मीदवारी पक्की कर ली थी और वह पार्टी के टिकट पर कणकवली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. महाराष्ट्र में चुनाव 21 अक्टूबर को होंगे और मतों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी.

Advertisement
Advertisement