scorecardresearch
 

फडणवीस के PA को टिकट का विरोध, सड़कों पर उतरे बीजेपी-शिवसेना कार्यकर्ता

अभिमन्यु के नाम पर विरोध जाहिर करने के लिए बीजेपी और शिवसेना के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे. नाराज कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री और इलाके की नीलांगा सीट से विधायक संभाजी पाटील से इस मसले की शिकायत की. संभाजी पाटील ने बताया कि यह कार्यकर्ताओं की भावना है और उन्होंने अपनी बात रखी है, जिसका सम्मान करते हैं.

Advertisement
X
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ अभिमन्यु पवार
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ अभिमन्यु पवार

Advertisement

  • फडणवीस के पीए को टिकट का विरोध
  • बीजेपी-शिवसेना कार्यकर्ताओं ने किया विरोध
  • पीए अभिमन्यु को औसा से मिला है टिकट

भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पीए अभिमन्यु पवार को लातूर जिले की औसा विधानसभा सीट से टिकट दिया है. टिकट की घोषणा के बाद से अभिमन्यु को लेकर एक तरफ जहां चर्चा हो रही है, वहीं बीजेपी-शिवसेना गठबंधन कार्यकर्ताओं को ही उनका प्रत्याशी बनना रास नहीं आ रहा है. औसा के स्थानीय नेताओं में अभिमन्यु लेकर विरोध देखा जा रहा है.

अभिमन्यु के नाम पर विरोध जाहिर करने के लिए बुधवार को बीजेपी और शिवसेना के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे. नाराज कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री और इलाके की नीलांगा सीट से विधायक संभाजी पाटील से इस मसले की शिकायत की. संभाजी पाटील ने बताया कि यह कार्यकर्ताओं की भावना है और उन्होंने अपनी बात रखी है, जिसका सम्मान करते हैं.

Advertisement

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: बीजेपी की टिकट लिस्ट से आखिर क्यों गायब हैं ये दिग्गज?

बता दें कि बीजेपी ने 125 प्रत्याशियों की पहली सूची में अभिमन्यु पवार को औसा विधानसभा से टिकट दिया है. यह सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है और लंबे समय से पार्टी यहां जीत दर्ज कर रही है. अब यहां फडणवीस के करीबी अभिमन्यु को उतारा है. अभिमन्यु मूलत: मराठवाड़ा से आते हैं, जिन्हें औसा से टिकट देने पर विरोध किया जा रहा है.

बता दें कि दूसरे इलाकों में टिकट वितरण के बाद विरोध के स्वर सुनाई दे रहे हैं. नाशिक सेंट्रल सीट पर उतारे गए प्रत्याशी की भी मुखालफत की जा रही है. वहीं, नवी मुंबई में भी शिवसेना कार्यकर्ताओं की नाराजगी देखने को मिली है.

Advertisement
Advertisement