महाराष्ट्र और हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे अब से कुछ देर में आने शुरू हो जाएंगे. दोनों ही राज्यों में भारतीय जनता पार्टी सत्ता में है और दोनों ही राज्य में उसके सामने सत्ता बचाने की चुनौती है. इस बीच राजनीतिक दल जीत के दावे तो कर रहे हैं लेकिन दोनों राज्यों के आए EXIT POLL भी आज परीक्षा से गुजरेंगे.
अधिकतर एग्जिट पोल ने दोनों राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की जीत का दावा किया था, हालांकि आजतक-AXIS MY INDIA के एग्जिट पोल ने हरियाणा में त्रिशंकु विधानसभा का अनुमान लगाया है. ऐसे में देखना होगा कि नतीजे किस एग्जिट पोल के सटीक रहते हैं.
महाराष्ट्र के लिए क्या रहा है एग्जिट पोल
आजतक-AXIX MY INDIA
बीजेपी-शिवसेना: 166-194
कांग्रेस-एनसीपी: 72-90
अन्य 22-34
सीएनएन-न्यूज18 एग्जिट पोल
बीजेपी+शिवसेना- 243
कांग्रेस+एनसीपी-41
टाइम्स नाऊ एग्जिट पोल
भाजपा+शिवसेना: 230
कांग्रेस+एनसीपी: 48
अन्य+: 10
एबीपी-सी वोटर एग्जिट पोल
भाजपा+शिवसेना: 204
कांग्रेस+एनसीपी: 69
अन्यः 15
रिपब्लिक-जन की बात
भाजपा+शिवसेना-233
कांग्रेस+एनसीपी-54
टीवी 9-सिसेरो
भाजपा+शिवसेनाः 197
कांग्रेस+एनसीपीः 75
अन्यः 16
हरियाणा के लिए क्या रहा है एक्जिट पोल
आजतक-AXIX MY INDIA
बीजेपी – 32-44
कांग्रेस- 30-42
जेजेपी- 6-10
अन्य 6-10
रिपब्लिक-जन की बात
बीजेपी को 52-63
कांग्रेस को 15-19
जेजेपी 5-9
इनेलो 0-1
अन्य 7-9
एबीपी
बीजेपी 72
कांग्रेस 8
अन्य 10
सीएनएन-न्यूज18 इप्सोस
बीजेपी 75
कांग्रेस 15
टाइम्स नाऊ
बीजेपी 71
कांग्रेस 11
अन्य 8
टीवी9-सिसेरो एग्जिट पोल
बीजेपी 69
कांग्रेस 11
अन्य 10
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीटें हैं, तो वहीं हरियाणा में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं. दोनों ही राज्यों में इस वक्त भारतीय जनता पार्टी की सरकार है.