scorecardresearch
 

Exit Poll: महाराष्ट्र में कम मतदान वही परिणाम, 2019 में भी चुनकर आई 2014 जैसी विधानसभा

वोटिंग संपन्न होने के बाद इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया के एक्जिट पोल के आंकड़े सामने आए. एक्जिट पोल के आंकड़े महाराष्ट्र में फिर से फडणवीस सरकार और 2014 के चुनाव परिणाम का इशारा कर रहे हैं.

Advertisement
X
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (फाइल फोटोः ट्विटर)
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (फाइल फोटोः ट्विटर)

Advertisement

  • एनडीए को मिली थीं 185, 166 से 194 सीटें मिलने का अनुमान
  • 72 से 90 सीटों पर सिमटता नजर आ रहा यूपीए, 14 में थीं 83

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गया है. मतदाताओं में उत्साह नजर नहीं आया. कम मतदान हुआ और अब एक्जिट पोल के नतीजे यह इशारा कर रहे हैं कि कम मतदान के बीच वही परिणाम आ सकता है. वोटिंग संपन्न होने के बाद इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया के एक्जिट पोल के आंकड़े सामने आए. एक्जिट पोल के आंकड़े महाराष्ट्र में फिर से फडणवीस सरकार और 2014 के चुनाव परिणाम का इशारा कर रहे हैं.

एक्जिट पोल के अनुसार सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और शिवसेना गठबंधन को 166 से 194 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. वहीं विपक्षी कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का गठबंधन 72 से 90 सीटों पर पर सिमटता नजर आ रहा है. यदि यह आंकड़े चुनाव नतीजों में तब्दील होते हैं, तो 2019 में भी 2014 रिपीट होता नजर आ रहा है.

Advertisement

भाजपा को अकेले मिल सकती हैं 109 से 124 सीटें

एक्जिट पोल के अनुसार भाजपा को 109 से 124 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. वहीं शिवसेना 57 से 70 सीट तक पहुंचती नजर आ रही है. वोट शेयर की बात करें तो भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को 45, कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) को 35 फीसदी वोट मिलते नजर आ रहे हैं.

क्या था 2014 का परिणाम?

सन 2014 के चुनाव में भाजपा और शिवसेना ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था. तब भाजपा को 28.1 फीसदी वोट के साथ 122, शिवसेना को 19.5 फीसदी वोट के साथ 63 सीटें मिली थीं. दोनों का वोट शेयर जोड़ दें तो यह 47.6 फीसदी और सीटों की संख्या 185 पहुंचती है. इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया के एक्जिट पोल के अनुमान देखें तो वोट शेयर में 2.6 फीसदी की गिरावट होती नजर आ रही है, लेकिन सीटों की संख्या 185 सीट के इर्द-गिर्द ही नजर आ रही है.

2014 के मुकाबले कहा खड़ा है यूपीए

इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया के एक्जिट पोल में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए गठबंधन को 35 फीसदी वोट के साथ 72 से 90 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. 2014 में यूपीए को 35.5 फीसदी वोट के साथ 83 सीटें मिली थीं. तब कांग्रेस ने 18.1 फीसदी वोट के साथ 42 और एनसीपी ने 17.4 फीसदी वोट शेयर के साथ 41 सीटें जीती थीं. एक्जिट पोल के अनुमान यदि नतीजों में तब्दील होते हैं तो परिणाम में 2014 की कहानी दोहराई जाएगी. बता दें कि हालिया लोकसभा चुनाव में इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया के अनुमान सटीक साबित हुए थे.   

Advertisement

Advertisement
Advertisement