scorecardresearch
 

महाराष्ट्र में आज Super Thursday, शाह और योगी समेत कई दिग्गज करेंगे चुनावी रैली

महाराष्ट्र चुनाव प्रचार में आज Super Thursday है क्योंकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, राज ठाकरे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता शरद पवार की चुनावी रैली में हिस्सा लेंगे.

Advertisement
X
गृह मंत्री अमित शाह (फाइल)
गृह मंत्री अमित शाह (फाइल)

Advertisement

  • गृह मंत्री अमित शाह आज महाराष्ट्र में 4 चुनावी रैली करेंगे
  • राज्यभर में 6 रैलियों को संबोधित करेंगे CM देवेंद्र फडणवीस

हरियाणा के साथ-साथ महाराष्ट्र में भी विधानसभा चुनाव जोर पकड़ता जा रहा है. सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के शीर्ष नेता अपनी पार्टी के पक्ष में प्रचार अभियान में जुट गए हैं. आज गुरुवार को कई जगहों में कई बड़े नेता चुनावी रैली को संबोधित करने वाले हैं.

महाराष्ट्र चुनाव प्रचार में आज Super Thursday है क्योंकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, राज ठाकरे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता शरद पवार की चुनावी रैली में हिस्सा लेंगे.

अमित शाह की रैली

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज की चुनावी रैली में हिस्सा लेने वाले सबसे अहम चेहरा होंगे. अमित शाह सांगली में दोपहर 12 बजे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद सवा 2 बजे शाह शोलापुर जिले के अक्कलकोट में चुनावी रैली करेंगे.

Advertisement

अमित शाह महाराष्ट्र में आज गुरुवार को 4 चुनावी रैलियां करेंगे. सांगली और सोलापुर के अलावा उस्मानाबाद में तुलजापुर में सवा 4 बजे और लातूर जिले के किल्लारी में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.

अमित शाह के अलावा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस 6 जगहों पर चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. उनकी पहली रैली दोपहर 12 बजे सोलापुर में होगी. इसके बाद वह शाम 7 बजे तक 5 और रैलियों में हिस्सा लेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे.

योगी आदित्यनाथ की भी चुनावी रैली

इसके अलावा शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे आज मराठवाडा में होंगे और कई रैलियों को संबोधित करेंगे. वह जालना जिले में होंगे और दोपहर 12 बजे पहली जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद औरंगाबाद में 3, 4 और 7 बजे अलग-अलग जगहों पर चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.

इसी तरह महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे भी आज अपनी चुनावी रैली का आगाज  करेंगे. पिछले दिनों प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश होने के बाद राज ठाकरे पहली बार किसी चुनावी रैली में हिस्सा लेंगे. बुधवार को भारी बारिश के चलते उनकी पहली रैली रद्द हो गई थी.

21 अक्टूबर को होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार जोर पकड़ चुका है. महाराष्ट्र में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी चुनावी रैली को संबोधित करने वाले हैं. वह जलगांव में दोपहर 1 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे.

Advertisement

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार आज विदर्भ में होंगे और यवतमाल में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.

Advertisement
Advertisement