महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के दो बेटे इस बार विधानसभा में निर्वाचित होकर पहुंचने में सफल रहे. लातूर शहर विधानसभा सीट से अमित देशमुख ने लगातार तीसरी बार विधानसभा चुनाव जीता है. वहीं धीरज देशमुख ने लातूर ग्रामीण सीट से जीत दर्ज की.
दो-दो भाइयों की चुनावी जीत के बाद फिल्म अभिनेता रितेश देशमुख ने इमोशनल ट्वीट कर लातूर की जनता का धन्यवाद किया. रितेश ने अपने पिता को भी याद किया. ट्वीट में रितेश ने लिखा, हमने कर दिखाया पापा! अमित देशमुख ने लातूर शहर सीट लगातार तीसरी बार 42 हजार से अधिक वोटों के अंतर से जीती. धीरज देशमुख ने लातूर ग्रामीण सीट से 1.2 लाख वोट से जीत दर्ज की. लातूर की जनता का इस भरोसे के लिए धन्यवाद.
गौरतलब है कि अपने भाइयों के लिए रितेश ने भी प्रचार कर समर्थन मांगा था. अमित देशमुख प्रदेश सरकार में पर्यटन मंत्री भी रह चुके हैं. वह 21 वर्ष की उम्र से ही राजनीति में सक्रिय हो गए थे. 2002 से 2008 तक युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष रहे अमित को कांग्रेस ने 2009 के चुनाव में पहली बार उम्मीदवार बनाया था. तब वह 89480 वोट से जीते थे.We did it PAPPA!!! @AmitV_Deshmukh wins Latur (city) by 42000+ votes for the 3rd consecutive time.@MeDeshmukh wins Latur (rural) by 1,20,000 votes.
Thank you people of Latur for this faith & trust. pic.twitter.com/pOGFsmoEJU
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) October 24, 2019
अमित के उलट उनके छोटे भाई धीरज देशमुख का यह पहला चुनाव था. हालांकि इससे पहले वह जिला परिषद् का चुनाव लड़ चुके हैं. वह जिला परिषद् का चुनाव जीतकर 2017 में सदस्य निर्वाचित हुए थे.
क्या रहा परिणाम
महाराष्ट्र की 288 सीटों में से सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना गठबंधन ने 161 सीटें जीती हैं. बीजेपी के खाते में 105 सीटें और शिवसेना के खाते में 56 सीटें गई हैं. कांग्रेस ने 44 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने 54 सीटें जीती हैं.