scorecardresearch
 

महाराष्ट्र चुनाव: रायगढ़ की 7 विधानसभा सीटों में एक भी नहीं जीत पाई थी कांग्रेस

2011 की जनगणना के मुताबिक, रायगढ़ की आबादी 26.34 लाख से ज्यादा है. वहीं, औसत साक्षरता 83.14% के करीब है. 2014 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को यहां एक भी सीट नहीं मिली थी.

Advertisement
X
महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को मतदान (फोटो-PTI)
महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को मतदान (फोटो-PTI)

Advertisement

  • रायगढ़ जिले के तहत 7 विधानसभा सीटें हैं
  • यह जिला पहले कुलाबा कहलाता था

रायगढ़ जिले के तहत 7 विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को मतदान होना है. यह जिला पहले कुलाबा कहलाता था लेकिन उसका नाम बदलकर रायगढ़ रखा गया जो कि छत्रपति शिवाजी की राजधानी हुआ करती थी. यहां उन्होंने रायगढ़ दुर्ग बनाया था.

यह किला महाड़ शहर में आता है जो मुंबई से करीब 200 किलोमीटर की दूरी पर मुंबई-गोवा राजमार्ग पर है.  2011 की जनगणना के मुताबिक, रायगढ़ की आबादी 26.34 लाख से ज्यादा है. वहीं, औसत साक्षरता 83.14% के करीब है. 2014 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को यहां एक भी सीट नहीं मिली थी.

ये विधानसभा सीटें हैं

पनवेल, कर्जत, उरण, पेन, अलीबाग, श्रीवर्धन, महद

पनवेल

वोटरों की संख्या- 423716 से अधिक

2014 में मिली जीत- BJP

वोटिंग पर्सेंटेज-77.91 %

Advertisement

साक्षरता-93.89 %

पेन

वोटरों की संख्या- 282621 से अधिक

2014 में मिली जीत- PWPI

वोटिंग पर्सेंटेज- 71.63 %

साक्षरता- 77.9% %  

कर्जत

वोटरों की संख्या- 295715 से अधिक

2014 में मिली जीत- BJP

वोटिंग पर्सेंटेज- 66.04 %

साक्षरता-88.38 %

अलीबाग

वोटरों की संख्या- 275945 से अधिक

2014 में मिली जीत- PWPI

वोटिंग पर्सेंटेज- 73.35%

साक्षरता- 85.92%

श्रीवर्धन

वोटरों की संख्या- 241067 से अधिक

2014 में मिली जीत- NCP

वोटिंग पर्सेंटेज- 62.62%

साक्षरता- 82.32%

महद

वोटरों की संख्या- 269226 से अधिक

2014 में मिली जीत- शिवसेना

वोटिंग पर्सेंटेज- 67.27%

उरण

वोटरों की संख्या- 253996 से अधिक

2014 में मिली जीत- शिवसेना

वोटिंग पर्सेंटेज- 73.35

लोकसभा चुनाव में रहा एनसीपी का जलवा

महाराष्ट्र की रायगढ़ लोकसभा सीट पर नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी ने प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की थी. इस सीट पर एनसीपी प्रत्याशी तटकरे सुनील दत्तात्रेय ने शानदार जीत दर्ज की. उन्होंने शिवसेना के अनंत गीते को कड़े मुकाबले में 31 हजार 438 वोटों से हराया था. मतगणना की शुरुआत में अनंत गीते आगे चल रहे थे, लेकिन बाद में वो पिछड़ गए और अपनी सीट को बचा नहीं पाए.

Advertisement
Advertisement