महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार बनाने जा रही है. सतारा जिले की 8 विधानसभा सीटों पर बीजेपी-शिवसेना का जलवा रहा. 2014 विधानसभा चुनाव में बीजेपी यहां से एक भी सीट नहीं जीत पाई थी. 8 में से एक सीट पर शिवसेना और 2 पर कांग्रेस ने कब्जा जमाया था, बाकी 5 सीटें एनसीपी के खाते में गई थीं.
फल्टन (एससी)कितने वोट पड़े- 215604
किसे मिली जीत- दीपक प्रल्हाद चव्हाण (एनसीपी)
प्रत्याशियों की संख्या-12
वाई
कितने वोट पड़े- 227883
किसे मिली जीत- मकरंद लक्ष्मणराव जाधव (एनसीपी)
प्रत्याशियों की संख्या-11
कोरेगांव
कितने पड़े वोट- 204684
किसे मिली जीत- महेश संभाजीराजे शिंदे (शिवसेना)
प्रत्याशियों की संख्या-8
माण
कितने वोट पड़े- 227786
किसे मिली जीत- जयकुमार भगवानराव गोरे (बीजेपी)
प्रत्याशियों की संख्या-12
सतारा
कितने वोट पड़े- 199849
किसे मिली जीत- भोंसले शिवेंद्र सिंह अभय सिंह राजे (बीजेपी)
प्रत्याशियों की संख्या-7
कराड नॉर्थ
कितने वोट पड़े- 199447
किसे मिली जीत-बाळासाहेब उर्फ शामराव पांडुरंग पाटील (एनसीपी)
प्रत्याशियों की संख्या-7
कराड साउथ
कितने वोट पड़े- 210224
किसे मिली जीत- चव्हाण पृथ्वीराज दाजी साहेब (कांग्रेस)
प्रत्याशियों की संख्या-14
पाटण
कितने वोट पड़े- 204312
किसे मिली जीत- देसाई शंभुराज शिवाजी राव (शिवसेना)
प्रत्याशियों की संख्या-10
पीएम मोदी ने की थी रैली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 अक्टूबर को सतारा में रैली की थी. इस रैली में उन्होंने विपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए वीर सावरकर को बदनाम करने का आरोप लगाया था. अपने चुनावी भाषण में उन्होंने कांग्रेस व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला था. पीएम मोदी ने कहा था, 'जब ये आर्टिकल-370 को लेकर अफवाहें फैलाते हैं, तब पूरा सतारा निराश होता है. जब वीर सावरकर जैसे राष्ट्रनायकों को ये बदनाम करने का प्रयास करते हैं, तब सतारा का पारा सातवें आसमान पर चढ़ जाता है.'