महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे अब आ गये हैं. इन नतीजों से स्पष्ट है कि महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को बहुमत मिला है. हालांकि इसी बीच राज्य में शिवसेना का मुख्यमंत्री बनाने की मांग होने लगी है. वहीं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी पार्टी के सीएम पद को लेकर बड़े संकेत दिए हैं.
दोपहर बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब पत्रकार ने पूछा कि अगला सीएम शिवसेना से होगा तो उद्धव ठाकरे ने कहा कि आपके मुंह में घी शक्कर. इस बीच, शिवसेना विधायक सुशील शिंदे ने बड़ा बयान दिया है. सुशील शिंदे की तरफ से मांग उठाई गई है कि आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाया जाए, क्योंकि ऐसी जनता की इच्छा है. बता दें कि चुनाव से पहले भी शिवसेना की तरफ से शीर्ष पद की मांग उठती रही है.
वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जनता का शुक्रिया अदा किया. इसके साथ ही सीटें घटने पर कहा कि पिछले चुनाव में उनका स्ट्राइक रेट 47 का था, जो अब बढ़कर 70 हो गया है. फडणवीस ने कहा कि हमारा वोट प्रतिशत भी बढ़ा है, लेकिन सतारा और परली के रिजल्ट से हम हैरान हैं.
चुनाव नतीजों के मुताबिक, बीजेपी और शिवसेना गठबंधन को 161 सीटों पर जीत मिली है. इनमें 105 पर बीजेपी और 56 सीटों पर शिवसेना जीती है. जबकि कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन 98 सीटें जीती हैं, जिनमें 44 पर कांग्रेस और 54 पर एनसीपी जीती है. जबकि एक सीट पर MNS और 2 सीटों पर AIMIM जीती है.