महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान हुए. आम जनता के साथ प्रसिद्ध हस्तियों क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, आमिर खान और शीर्ष राजनेताओं जैसे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उद्धव ठाकरे, शरद पवार, अशोक चव्हाण, पृथ्वीराज चव्हाण, नारायण राणे, बालासाहब थोराट, चंद्रकांत पाटिल, राज ठाकरे, नवाब मलिक, मंगलप्रभात लोढ़ा, राज्य और केंद्रीय मंत्रियों ने अपने परिवारों के साथ मताधिकार का इस्तेमाल किया.
आजतक एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी बड़ी पार्टी के रूप में उभरती हुई दिख रही है. एग्जिट पोल के मुताबिक महाराष्ट्र में एक बार फिर फडणवीस सरकार बन सकती है. बीजेपी-शिवसेना को 166-194 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस-एनसीपी को 72 से 90 सीटें मिलने का अनुमान है. अकेले शिवसेना के खाते में 57 से 70 मिलने का अनुमान है, जबकि बीजेपी के खाते में 109 से 124 सीटें जा सकती हैं.
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर आजतक एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के लिए 60 हजार से ज्यादा लोगों से बात की और रुझान जानने की कोशिश की गई. एग्जिट पोल के दौरान महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों पर 60,609 लोगों की राय जानी गई. बहरहाल, एग्जिट पोल में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को बढ़त मिलती हुई दिख रही है.
66 फीसदी ग्रामीण वोटरों से बात की
इनमें 66 फीसदी ग्रामीण मतदाताओं से बात की गई जबकि 34 फीसदी शहरी वोटरों ने अपनी राय जाहिर की. वहीं जाति के लिहाज से देखा जाए तो अनुसूचित जनजाति के 10 फीसदी, घुमंतू जातियों (NT) के 3, अनुसूचित जाति के 11, ओबीसी के 20, मराठा 23, ब्राह्मण 3, सामान्य जातियों के 6, मुस्लिम 8, अगड़ी, 1, कुनबी 5, माली 1 और अन्य 9 फीसदी लोगों का इंटरव्यू किया गया.
एग्जिट पोल में शामिल होने वाले वोटरों में प्रौढ़ावस्था के लोगों की संख्या ज्यादा थी. 18-25 आयु के 15 फीसदी, 26-35 आयु के 28, 36-50 आयु के 35, 61-60 आयु के 13 और 61 से ऊपर के 9 प्रतिशत मतदाताओं ने एग्जिट पोल में हिस्सा लिया. एग्जिट पोल में 67% पुरुष और 33% महिलाएं शामिल हुईं.
बता दें कि महाराष्ट्र में साल 2014 में हुए विधानसभा चुनाव परिणाम को देखें तो भारतीय जनता पार्टी 123 सीटें हासिल कर सबसे बड़े दल के रूप में उभरी थी. जबकि 63 सीटों के साथ शिवसेना दूसरे नंबर पर थी. बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को 186 सीटें मिली थीं.कांग्रेस के खाते में 42 और एनसीपी के खाते में 41 सीटें आई थी, जबकि 1 सीट अन्य के खाते में गई थी.