scorecardresearch
 

महाराष्ट्र Exit Poll: छोटे दलों ने दिखाया बड़ा दम, बिगड़ गया कांग्रेस-NCP का गेम

इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल के मुताबिक महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में प्रकाश अंबेडकर की बहुजन आघाड़ी और असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM सहित तमाम छोटे दलों को 22 से 32 विधानसभा सीटें मिलती नजर आ रही है. इससे साफ जाहिर है कि छोटे दलों ने लोकसभा चुनाव की तरह ही विधानसभा में भी कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन के गेम को बिगाड़ दिया है.

Advertisement
X
प्रकाश अंबेडकर और असदुद्दीन ओवैसी
प्रकाश अंबेडकर और असदुद्दीन ओवैसी

Advertisement

  • महाराष्ट्र में छोटे दल को 22 से 32 सीटें मिलने का अनुमान
  • लोकसभा की तरह कांग्रेस-एनसीपी का फिर बिगाड़ा खेल

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन की सत्ता में वापसी के अरमानों पर एक बार फिर छोटे दलों ने पानी फेरते नजर आ रहे हैं. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल के मुताबिक महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में प्रकाश अंबेडकर की बहुजन आघाड़ी और असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM सहित तमाम छोटे दलों को 22 से 32 विधानसभा सीटें मिलती नजर आ रही है. इससे साफ जाहिर है कि छोटे दलों ने लोकसभा चुनाव की तरह ही विधानसभा में भी कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन के गेम को बिगाड़ दिया है.

बता दें कि सोमवार को आए इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल के मुताबिक महाराष्ट्र बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को 166-194 सीटें मिलने का अनुमान है, जिनमें अकेले शिवसेना के खाते में 57 से 70 सीटें जा सकती हैं तो बीजेपी को 109 से 124 सीटें मिल सकती हैं. जबकि कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन को 72 से 90 सीटें मिल सकती हैं, जिनमें कांग्रेस को अकेले 32 से 40 सीटें तो एनसीपी को 40 से 50 सीटें मिलने का अनुमान है.

Advertisement

वहीं, महाराष्ट्र की राजनीति के दलित नेता के तौर पर उभरे प्रकाश अंबेडकर की बहुजन आघाड़ी और मुस्लिम सियासत के चेहरा बनकर उभरे असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM पार्टी सहित अन्य छोटे दलों के खाते में 22 से 32 विधानसभा सीटें मिलने का अनुमान है. इससे साफ जाहिर है कि क्षेत्रीय और छोटे दलों ने कांग्रेस-एनसीपी को लोकसभा की तरह विधानसभा चुनाव में भी सियासी गेम को बिगाड़ दिया है.

लोकसभा चुनाव में 1 दर्जन सीटों पर कांग्रेस-एनसीपी को झटका

बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव प्रकाश अंबेडकर और ओवैसी की पार्टी मिलकर महाराष्ट्र में मैदान में उतरे थे. ओवैसी की पार्टी AIMIM एक सीट जीतने में कामयाब रही थी. इस गठबंधन ने कांग्रेस-एनसीपी को करीब 12 लोकसभा सीटों पर खासा नुकसान पहुंचाया था. ओवैसी-अंबेडकर ने 14 फीसदी वोट हासिल करके कांग्रेस-एनसीपी को भारी नुकसान किया था.

प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन अघाड़ी को 2019 के लोकसभा चुनाव में करीब आधा दर्जन सीटों पर डेढ़ लाख से ज्यादा, और लगभग इतनी सीटों पर एक लाख से ज्यादा वोट मिले थे. 50 हजार से अधिक मत तो उसे कई सीटों पर हासिल हुए थे. खुद प्रकाश आंबेडकर सोलापुर और अकोला, दो संसदीय सीटों से चुनाव लड़े थे. सोलापुर में कांग्रेस के पूर्व गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे और नांदेड़ में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चह्वाण की हार में भी वंचित बहुजन आघाड़ी की भूमिका महत्त्वपूर्ण रही. सोलापुर में प्रकाश अंबेडकर को 1,70,007 वोट मिले थे तोअकोला सीट पर 2,78,848 वोट मिले थे.

Advertisement

विधानसभा चुनाव में कौन कितनी सीटों पर लड़ा चुनाव

बता दें कि इस बार महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में छोटे और अन्य दलों में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने 44 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे तो प्रकाश अंबेडकर की पार्टी वंचित बहुजन अघाड़ी ने 274 उम्मीदवार उतारे थे. इसके अलावा राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने 101 उम्मीदवार, भाकपा ने 16, माकपा ने 8 उम्मीदवार उतारे हैं. बकि बसपा ने 262 सीटों पर तो सपा ने तीन सीटों पर चुनावी लड़ी है. इसके अलावा 1400 निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में उतरे थे.

हालांकि महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा सीटों पर बीजेपी ने 164 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जिसमें उसके कमल के निशान पर चुनाव लड़ने वाले छोटे सहयोगी दलों के उम्मीदवार शामिल हैं. वहीं शिवसेना ने 126 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं.  दूसरी कांग्रेस ने 147 और सहयोगी एनसीपी ने 121 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे.

Advertisement
Advertisement