महाराष्ट्र की जामनेर विधानसभा सीट जलगांव जिले और रावेर लोकसभा क्षेत्र में आती है. राज्य के जलसंपदा मंत्री गिरीश महाजन से जुड़ाव के कारण यह सीट अहम है. गिरीश महाजन इस सीट पर लगातार पांच बार बीजेपी की जीत का झंडा बुलंद कर चुके हैं. 75 फीसद से अधिक आबादी गांवों में होने के कारण इसे ग्रामीण इलाके की सीट कह सकते हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2,78,356 है. यहां की कुल आबादी 3,49,957 है. महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीटों के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होगा और 24 अक्टूबर को नतीजे आएंगे.
सीट का चुनावी इतिहास
2014 के विधानसभा चुनाव में गिरीश महाजन ने 35,768 वोटों से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(एनसीपी) नेता केशव दिगंबर पाटिल को हराया था. गिरीश को 1,03,498 वोट वहीं एनसीपी उम्मीदवार केशव को 67,730 वोट मिले थे. 2009, 2004, 1999, 1995 में भी इस सीट पर बीजेपी के टिक पर गिरीश महाजन जीते.
जबकि 1990 1985 में कांग्रेस, 1980 में कांग्रेस से अलग होकर बनी INC(U), 1978, 1972 में निर्दल, 1967 और 1962 में कांग्रेस का कब्जा रहा. इस प्रकार देखें तो 1962 से इस सीट पर सर्वाधिक पांच बार बीजेपी, चार बार कांग्रेस जीती है, वहीं दो बार निर्दलीय उम्मीदवारों को विजय नसीब हुई है.