scorecardresearch
 

कश्मीर पर कांग्रेस-NCP को अमित शाह का जवाब- खून की नदियां छोड़ो, एक गोली भी नहीं चली

महाराष्ट्र के सांगली में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ऐतिहासिक प्रस्ताव लेकर आए, जिसके तहत कश्मीर से धारा 370 को खत्म कर दिया गया.

Advertisement
X
गृहमंत्री अमित शाह (फाइल फोटो-ANI)
गृहमंत्री अमित शाह (फाइल फोटो-ANI)

Advertisement

  • अमित शाह ने महाराष्ट्र के सांगली में की रैली
  • शाह ने कांग्रेस-एनसीपी को धारा 370 पर घेरा
  • कांग्रेस-NCP के 15 सालों से ज्यादा 5 साल में किया- शाह

महाराष्ट्र के सांगली में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ऐतिहासिक प्रस्ताव लेकर आए, जिसके तहत कश्मीर से धारा 370 को खत्म कर दिया गया.

अमित शाह ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, 'कांग्रेस और एनसीपी ने 370 हटाने का विरोध किया और ये तक कहा कि कश्मीर में खून की नदियां बह जाएंगी. 5 अगस्त 2019 को 370 हटाई गई है, अब 5 अक्टूबर भी बीत गई है. खून की नदियां तो छोड़िए कश्मीर में एक गोली भी नहीं चलानी पड़ी है.'

Advertisement

पीएम मोदी ने देश को सुरक्षित बनाया

अमित शाह ने कहा, 'नरेंद्र मोदी ने यूं तो विकास के बहुत काम किए हैं, लेकिन सबसे बड़ा काम देश को सुरक्षित करने का किया है. उरी और पुलवामा में आतंकियों ने हमारे लोगों को मारा, सबको लग रहा था कि क्या होगा, लेकिन यह कांग्रेस की सरकार नहीं थी और प्रधानमंत्री 56 इंच वाले नरेंद्र मोदी थे, इसीलिए सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों को मारा और वापस आ गए.'

कांग्रेस-एनसीपी के 15 साल से ज्यादा काम 5 साल में किया

अमित शाह ने कहा कि केंद्र और महाराष्ट्र में कांग्रेस और NCP की सरकार थी, तो उन्होंने महाराष्ट्र को 5 साल में केवल 1 लाख 15 हजार 500 करोड़ रुपये दिए. जबकि पीएम मोदी और देवेंद्र फडणवीस की सरकार बनी तो पीएम मोदी ने 2 लाख 86 हजार 356 करोड़ रुपया महाराष्ट्र के विकास के लिए दिया.

अमित शाह ने सांगली जिले के किए गए कामों का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया, 'सांगली जिले में बीजेपी सरकार ने करीब 11 लाख किसानों का करीब 3,700 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया है, 1.17 लाख गरीबों के घरों में शौचालय बनाए हैं, 46,000 महिलाओं को गैस का कनेक्शन दिया, 38,000 घरों में पहली बार बिजली पहुंचाने का काम किया.'

Advertisement

बता दें कि महाराष्ट्र में हरियाणा के साथ ही 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा, जिसके तहत प्रचार के लिए अमित शाह गुरुवार को राज्य के दौरे पर हैं, जहां उन्हें कई रैलियों को संबोधित करना है.

खट्टर मोदी के नाम पर, कांग्रेस खट्टर के काम पर, ऐसी है हरियाणा की चुनावी लड़ाई

Advertisement
Advertisement