scorecardresearch
 

शिवसेना ने बदला ट्रैक, वर्ली में कई भाषाओं में लगाए आदित्य के पोस्टर

अंग्रेजी के पोस्टरों में हेलो वर्ली तो गुजराती में केम छो वर्ली पढ़ा जा सकता है. सबसे दिलचस्प उर्दू के पोस्टर हैं. इनमें सलाम वर्ली छपा हुआ है. उर्दू के पोस्टर में हरे बैकग्राउंड में आदित्य की तस्वीर है.

Advertisement
X
आदित्य ठाकरे के होर्डिंग्स
आदित्य ठाकरे के होर्डिंग्स

Advertisement

  • आदित्य ठाकरे के पोस्टरों में लिखा 'सलाम वर्ली', 'केम छो वर्ली'
  • शिवसेना के नए चेहरे के साथ पार्टी तोड़ रही भाषाई छवि

महाराष्ट्र में मतदान को तीन हफ्ते से भी कम वक्त बचा है. राज्य विधानसभा चुनाव से जुड़े दिलचस्प पहलुओं में से एक ये भी है कि पहली बार ठाकरे खानदान का कोई सदस्य चुनावी रण में ताल ठोकने जा रहा है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे वर्ली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं.

शिवसेना खेल रही मराठी कार्ड

शिवसेना को हमेशा राजनीति में मराठी कार्ड खेलने के लिए जाना जाता रहा है. हिन्दूवादी लाइन भी शिवसेना की पहचान रही है लेकिन राज्य विधानसभा के चुनावी गणित में अब काफी बदलाव आ चुका है. यही वजह है कि वर्ली इलाके में आदित्य ठाकरे के जगह-जगह पोस्टर-होर्डिंग्स नजर आ रहे हैं. लेकिन ये सिर्फ मराठी में ही नहीं बल्कि और भाषाओं में भी हैं. ये पोस्टर अंग्रेजी, हिन्दी, गुजराती, कुछ दक्षिणी भाषाओं में भी हैं.

Advertisement

अंग्रेजी के पोस्टरों में 'हेलो वर्ली' तो गुजराती में 'केम छो वर्ली' पढ़ा जा सकता है. सबसे दिलचस्प उर्दू के पोस्टर हैं. इनमें 'सलाम वर्ली' छपा हुआ है. उर्दू के पोस्टर में हरे बैकग्राउंड में आदित्य की तस्वीर है.

शिवसेना को मिल रही आलोचना

वर्ली से शिवसेना के निवर्तमान विधायक सुनील शिंदे ने आदित्य के लिए जगह खाली की है. शिवसैनिकों में आदित्य के चुनाव लड़ने से उत्साह है. पार्टी के इस फैसले का स्वागत करते हुए उनका कहना है कि इससे सबको साथ लेकर चलने में आसानी रहेगी. हालांकि कुछ आलोचना के स्वर भी शिवसेना को सुनने पड़ रहे हैं.

सूत्रों ने बताया कि सेना मराठी वोटों के भरोसे ही नहीं रहना चाहती. उसकी कोशिश दूसरे समुदायों के वोट अपने पाले में लाने की है जिससे आदित्य ठाकरे को वोटों के बड़े अंतर से जिताया जा सके. राजनीतिक जानकारों का कहना है कि शिवसेना के नए चेहरे के साथ पार्टी अपनी भाषाई छवि को तोड़ना चाहती है. ये वर्ली में आदित्य ठाकरे के पोस्टरों से भी दिखाई दे रहा है.  

Advertisement
Advertisement