मुंबई के महालक्ष्मी रेसकोर्स हैलीपैड पर चुनाव आयोग के फ्लाइंग स्कॉयड ने शुक्रवार को एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले के हेलिकॉप्टर की जांच की. अधिकारियों द्वारा जांच के बाद सुप्रिया सुले उसी हेलिकॉप्टर से रवाना हुईं. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग काफी सचेत होकर काम कर रहा है.
आयोग अभी तक कई जगहों और गाड़ियों से करोड़ों रुपये बरामद कर चुका है. यही कारण है कि आयोग वीवीआईपी से लेकर आम आदमी तक सब पर नजर बनाए हुए है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 21 अक्टूबर को होगी, लेकिन उससे पहले चुनाव आयोग काफी अलर्ट है. गुरुवार को आयोग ने मुंबई में एक शख्स के पास से 2 करोड़ 90 लाख 50 हजार कैश जब्त किया. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे.
Mumbai: Election Commission's flying squad today conducted check on helicopter for NCP MP Supriya Sule at Mahalaxmi Race Course helipad. After the checking, Supriya Sule left on the same helicopter. pic.twitter.com/Nu95wgzXRt
— ANI (@ANI) October 18, 2019
इससे पहले आयकर विभाग ने गुरुवार को कहा था कि 21 अक्टूबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता के लागू होने के बाद से मुंबई में लगभग 15.50 करोड़ रुपये की अवैध नकदी जब्त की गई है.
राज्य में चुनाव प्रचार 19 अक्टूबर को खत्म हो रहा है और मतदान की तारीख बेहद नजदीक है. इसलिए विभाग का कहना है कि वह मतदाताओं को अवैध तरीके से दी जाने वाली बिना हिसाब की नकदी और कीमती वस्तुओं की आवाजाही पर खास नजर रखी जाएगी.