scorecardresearch
 

चुनावी दंगल: आज मोदी-शाह हरियाणा में तो महाराष्ट्र में रैली करेंगे राहुल गांधी

मंगलवार को भी दोनों राज्यों में बड़े नेता पार्टी के लिए प्रचार करते नज़र आएंगे. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह हरियाणा में और कांग्रेस नेता राहुल गांधी महाराष्ट्र में चुनावी सभा करेंगे.

Advertisement
X
हरियाणा में पीएम मोदी की रैली
हरियाणा में पीएम मोदी की रैली

Advertisement

  • महाराष्ट्र-हरियाणा में आज चुनावी दंगल
  • पीएम मोदी की हरियाणा में दो रैलियां
  • महाराष्ट्र में दो रैली करेंगे राहुल गांधी

हरियाणा और महाराष्ट्र का चुनावी दंगल अब करीब है. दोनों राज्यों में मतदान के लिए एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है, ऐसे में नेताओं की रैलियां लगातार हो रही हैं. मंगलवार को भी दोनों राज्यों में बड़े नेता पार्टी के लिए प्रचार करते नज़र आएंगे. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह हरियाणा में और कांग्रेस नेता राहुल गांधी महाराष्ट्र में चुनावी सभा करेंगे.

हरियाणा के दंगल में मोदी-शाह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बल्लभगढ़ में जनसभा के साथ ही अपने हरियाणा चुनावी अभियान की शुरुआत की थी. अब मंगलवार को पीएम मोदी चरखी दादरी और कुरुक्षेत्र में चुनावी सभा करेंगे. महाराष्ट्र की तरह ही हरियाणा में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष को अनुच्छेद 370 पर खुली चुनौती दी और इसे वापस लाने के लिए अपने घोषणापत्र में शामिल करने की बात कही.

Advertisement

पीएम मोदी के अलावा भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह भी आज हरियाणा में होंगे. अमित शाह मानेसर में चुनावी सभा करेंगे. उनके अलावा बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आज महाराष्ट्र में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे.

महाराष्ट्र में होंगे राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज महाराष्ट्र में पार्टी के लिए मोर्चा संभालेंगे. मंगलवार को राहुल गांधी महाराष्ट्र में दो जनसभा करेंगे. इससे पहले भी राहुल गांधी महाराष्ट्र में रैली कर चुके हैं. राहुल की रैलियों में एक बार फिर राफेल, चौकीदार चोर है जैसे नारे सुनाई दे रहे हैं, जो लोकसभा चुनाव में फेल हो गए थे.

महाराष्ट्र-हरियाणा में कौन मारेगा बाजी?

आपको बता दें कि दोनों ही राज्य में 21 अक्टूबर को मतदान होना है, जबकि 24 अक्टूबर को नतीजे सामने आएंगे. हरियाणा में बीजेपी मनोहर लाल खट्टर की अगुवाई में मिशन 75+ को लेकर आगे चल रही है, तो वहीं महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना एक बार फिर चुनावी मैदान में हैं.

Advertisement
Advertisement