महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान में महज एक हफ्ता बचा है, लेकिन दल-बदल अब भी जारी है. विपक्षी राष्ट्रवादी कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है और श्यामराव वदकुटे ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है.
श्यामराव वदकुटे ने हाल ही में महाराष्ट्र विधानपरिषद् की सदस्यता से इस्तीफा दिया था. जिसके बाद मंगलवार को उन्होंने बीजेपी ज्वाइन की. वहीं, मुंबई में बीजेपी का संकल्प पत्र जारी किया गया. इस दौरान बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल मौजूद रहे. इस मौके पर कई नेताओं का बीजेपी में स्वागत भी किया गया.
चुनाव से पहले एनसीपी और कांग्रेस के नेता लगातार बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. इनमें बड़ी संख्या में विधायक भी शामिल हैं. हाल ही में एनसीपी को बड़ा झटका देते हुए पार्टी प्रत्याशी नमिता मुंदडा बीजेपी में शामिल हुईं थीं. उन्होंने पंकजा मुंडे की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थामा था.