महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दंगल शुरू हो गया है. दोनों ही राज्यों में भारतीय जनता पार्टी सत्ता में है और कांग्रेस वापसी की आस लगाए हुए है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी 10 से 19 अक्टूबर तक दोनों राज्यों में चुनाव प्रचार करेंगे.
राहुल गांधी दोनों राज्यों में कई रोड शो और रैलियों को संबोधित करेंगे. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के बाद राहुल गांधी की ये पहली चुनावी रैलियां होंगी. हालांकि, इससे पहले वह अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में सभा संबोधित कर चुके हैं.
Congress leader Rahul Gandhi will hold road shows & rallies in Maharashtra and Haryana from 10th to 19th October, as part of election campaign for the upcoming assembly elections in the two states. (File pic) pic.twitter.com/VVIf6MX1k1
— ANI (@ANI) October 4, 2019
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद राहुल गांधी पहली बार चुनावी दंगल में उतर रहे हैं. राहुल गांधी अब अध्यक्ष नहीं हैं लेकिन बतौर स्टार प्रचारक वह प्रचार करते दिखेंगे. हालांकि, पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की रैलियों की लिस्ट आनी अभी बाकी है.
इसे पढ़ें: महाराष्ट्र BJP की चौथी लिस्ट, खडसे की बेटी को टिकट, तावड़े और मेहता का कटा पत्ता
बागी तेवर में कैसे होगी नैया पार?
गौरतलब है कि राहुल गांधी या कांग्रेस के लिए दोनों ही राज्यों में जीत की राह आसान नहीं है क्योंकि हरियाणा हो या महाराष्ट्र कांग्रेस में बागी तेवर दिखाई पड़ रहे हैं. हरियाणा में टिकट बंटवारे से नाराज़ अशोक तंवर ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है तो वहीं महाराष्ट्र में संजय निरुपम नाराज हैं क्योंकि टिकट बंटवारे में उनकी बात नहीं मानी जा रही थी.
हरियाणा और महाराष्ट्र में कांग्रेस ने अधिकतर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है, लेकिन अभी भी कुछ नाम बाकी हैं. अगर दूसरी ओर बीजेपी दोनों राज्यों में अपनी सीटें घोषित कर चुकी हैं. बीजेपी की ओर से हरियाणा में मिशन 75+ का टारगेट रखा है.
कब हैं महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनाव?
गौरतलब है कि महाराष्ट्र-हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन है. दोनों ही राज्यों में 21 अक्टूबर को मतदान होना है, जबकि 24 अक्टूबर को मतदान होना है.