शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे मुंबई में वर्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से यह खबर सामने आई है. पार्टी के 53 साल के इतिहास में यह पहली बार होगा कि चुनाव में शिवसेना को 'ठाकरे' का चेहरा मिलेगा. इसके बाद पार्टी मुख्यमंत्री पद के लिए भी दावेदारी पेश कर सकती है.
सूत्रों के मुताबिक आदित्य की उम्मीदवारी की घोषणा कल की जा सकती है. दरअसल, कल वर्ली में विजय संकल्प मेलवा है, आदित्य इस रैली को संबोधित करेंगे. जानकारी के मुताबिक आदित्य 3 अक्टूबर को नामांकन दाखिल कर सकते हैं.
25 साल के आदित्य ठाकरे अगस्त महीने की शुरुआत में जन आशीर्वाद यात्रा पर थे. इस कार्यक्रम का मकसद लोगों को, खासकर युवा वोटरों को अपने साथ जोड़ना था. शिवसेना के कुछ सूत्रों का तो यहां तक कहना है कि आदित्य ठाकरे उनके मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. अब तक शिवसेना चुनाव में बिना किसी चेहरे के उतरी है लेकिन अब उसने रणनीति बदलने का फैसला किया है.
Shiv Sena's Aditya Thackeray to contest from Worli Assembly seat in Mumbai. (File pic) #MaharashtraAssemblyPolls https://t.co/gZJXUnmYnT pic.twitter.com/tIhgodOGMj
— ANI (@ANI) September 29, 2019
अगर आदित्य को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने का ऐलान शिवसेना की ओर से किया जाता है तो उसकी सहयोगी बीजेपी के साथ टकराव तय है. बीजेपी पहले ही साफ कर चुकी है कि वह मुख्यमंत्री पद अपने पास रखेगी. महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना की गठबंधन सरकार है.
आदित्य (29) ठाकरे परिवार के ऐसे दूसरे चेहरे होंगे जो चुनावी मैदान में उतरेंगे. इससे पहले राज ठाकरे की चचेरी बहन शालिनी ठाकरे (49) लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा चुकी हैं. वह महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव हार गई थीं.