देश के दो बड़े राज्यों महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनाव हो रहे हैं. महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी खराब बुनियादी ढांचे के आरोपों के साथ बीजेपी और शिवसेना को हराने के लिए हरसंभव कोशिश में जुटी हैं. शिवसेना से आदित्य ठाकरे इस बार वर्ली से चुनावी मैदान में उतरे हैं. आजतक ने सोमवार को वोटिंग के दौरान आदित्य ठाकरे से आजतक ने रणनीति को लेकर किए सवाल.
Voting for Maharashtra assembly elections took place on Monday with political leaders and Bollywood celebrities urging people to turn up in large numbers. Amid the polling, Yuva Sena leader Aaditya Thackeray(29) speaks with Aaj Tak on various issues including Maharashtra elections strategy. He said, today(Polling day) will decide the future of next 5 years. Watch the video here.