जैसे जैसे वक्त आगे बढ़ रहा है वैसे वैसे महाराष्ट्र के औरंगाबाद की सियासत गर्म होती जा रही है. कभी ये इलाका शिवसेना का गढ़ हुआ करता था लेकिन 2019 में यहां से एमआईएम के इंतियाज जलील ने बाजी पलट दी. लेकिन इन विधानसभा चुनावों में क्या स्थिति वैसी ही रहेगी या बदल जाएगी. ये अपने आप में बड़ा सवाल है. आइए यहां के अलग अलग हिस्सों में जाकर इसी सवाल का जवाब ढ़ंढते हैं. देखें बुलेट रिपोर्ट.