हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को वोट डाले गए. चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे, लेकिन उससे पहले आजतक एक्सिस माई इंडिया के EXIT POLL के मुताबिक, महाराष्ट्र में एनडीए की जबरदस्त वापसी के संकेत हैं. राज्य में बीजेपी एक बार फिर बड़े भाई की भूमिका में दिख रही है. बीजेपी और शिवसेना को एक्ज़िट पोल के हिसाब से जो नंबर मिल रहा है वो 166 से 194 सीटों का है. हालांकि, गठबंधन को बागियों से बड़े नुकसान का अनुमान जताया गया है.