जैसे-जैसे मणिपुर में चुनावी सरगर्मी बढ़ रही है, वैसे-वैसे पार्टियों में तल्खी देखी जा रही है. बुधवार को इंफाल में बीजेपी दफ्तर पर हमला किया गया और जमकर तोड़फोड़ की गई. बीजेपी ने इस हमले के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया. हालांकि जब हमला हुआ, उस समय ज्यादा लोग वहां मौजूद नहीं थे. हमले के समय ज्यादातर समर्थक रैलियों के आयोजन के समन्वय के लिए बाहर थे.
हमले में कार्यालय में कुर्सियां और शीशे तोड़े गए. इस दौरान हमलावरों ने बीजेपी के खिलाफ नारे भी लगाए.
हमले पर बीजेपी का कहना है कि वो पुलिस की बजाए लोगों के बीच में इस मसले को लेकर जाएगी. सीनियर नेताओं ने कहा कि इससे कांग्रेस की हताशा सामने आ रही है. इससे पार्टी और समर्थकों इच्छाशक्ति कम नहीं होगी बल्कि हम और मजबूत बनकर उभरेंगे. कांग्रेस ने अभी तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है.
मणिपुर में दो चरणों में 4 और 8 मार्च को वोटिंग होनी है. हाल ही में वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी रैली कर चुके हैं.