चुनाव आयोग की मंजूरी के बगैर मतदान से ऐन पहले मणिपुर के अख़बारों और इलैक्ट्रोनिक मीडियम में विज्ञापन देने पर आयोग बीजेपी और मीडिया संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई करेगा.
गौरतलब है कि आयोग ने चुनाव से जुड़े सभी पक्षों को चिट्ठी लिखकर आगाह किया था कि चुनाव प्रचार बंद होने के बाद प्रकाशन के लिए भेजे जाने वाले सभी विज्ञापन आयोग की मंजूरी के बाद ही प्रकाशित या प्रसारित होंगे.
मणिपुर में बीजेपी ने इसका पालन नहीं किया. इससे आयोग नाराज है. इस मामले आठ अखबारों और बीजेपी को नोटिस भेजकर आयोग ने जवाब मांगा है. चुनाव आयोग ने मणिपुर के राज्य निर्वाचन अधिकारी से सोमवार सुबह 11 बजे तक रिपोर्ट तलब की है.