मणिपुर विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 4 मार्च को होना है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सदर हिल्स जिले में मंगलवार को चुनावी रैली में कांग्रेस और मणिपुर के मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह पर जमकर निशाना साधा.
कांगपोई में अमित शाह ने कहा, 'मनरेगा योजना के लिए केंद्र से करोड़ों रुपए का फंड हर साल मंजूर किया गया. लेकिन भ्रष्ट इबोबी सिंह सरकार की वजह से ये पैसा गरीबों तक नहीं पहुंचा.' अमित शाह ने इबोबी सिंह सरकार पर आरोप लगाया कि उसने अधूरे प्रोजेक्ट्स का कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से उद्घाटन करा लोगों को धोखा दिया.
बीते हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इंफाल मे चुनावी रैली में भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर इबोबी सिंह सरकार को कटघरे में खड़ा किया था. इबोबी सिंह 2002 से मणिपुर में मुख्यमंत्री हैं.
अमित शाह ने कहा, 'इतने बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के बाद भी कोई समझता है कि वो चैन की नींद ले सकता है तो ऐसे लोगों को मैं आगाह कर देता हूं कि एक बार मणिपुर में बीजेपी की सरकार बनने के बाद किसी भी भ्रष्ट व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.'
शाह ने कहा कि कांग्रेस ने उत्तर-पूर्व राज्यों की ऐतिहासिक अनदेखी की जबकि बीजेपी का मानना है कि इस क्षेत्र की तरक्की के बिना देश समग्र रूप से आगे नहीं बढ़ सकता. शाह ने आरोप लगाया कि 15 साल से मणिपुर में कांग्रेस सत्ता में है लेकिन फिर भी लोगों को पीने का साफ पानी उपलब्ध नहीं कराया जा सका. इस सबकी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री इबोबी सिंह पर आती है. शाह ने बताया कि बीजेपी की योजना मणिपुर को मॉडल राज्य के तौर पर विकसित करने की है.