इंडिया टुडे ग्रुप-एक्सिस माइ इंडिया के एग्जिट पोल
कांग्रेस को 30 से 36 सीटें (वोट शेयर- 42%)
बीजेपी को 16 से 22 सीटें (वोट शेयर – 31%)
एनपीएफ को 3 से 5 सीटें (वोट शेयर – 9%)
अन्य के खाते में 3 से 6 सीटें (वोट शेयर- 18%)
सीवोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक मणिपुर में भाजपा की सरकार बनेगी. एग्जिट पोल में ने एग्जिट पोल में 60 सदस्यीय विधानसभा सीट में से भाजपा को 25 से 31 सीट मिलने का अनुमान है. ऐसे में कांग्रेस का मणिपुर से पत्ता साफ होता नजर आ रहा है.
अगर पिछले विधानसभा चुनाव में नजर दौड़ाएं कांग्रेस को 42, तृणमूल कांग्रेस को सात, नगा पीपुल्स फ्रंट को चार, राष्ट्रवादी कांग्रेस को एक और लोक जनशक्ति पार्टी को एक सीट मिली थीं.