scorecardresearch
 

Manipur Election Dates: मणिपुर चुनाव का ऐलान, 27 फरवरी से मतदान, 2 चरणों में होगी वोटिंग

मणिपुर के विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है. 60 सीटों वाली मणिपुर विधानसभा का कार्यकाल 19 मार्च 2022 को समाप्त हो रहा है. पहले चरण के मतदान 27 फरवरी को होंगे जबकि दूसरे चरण के लिये 3 मार्च को वोट डाले जाएंगे.

Advertisement
X
Manipur election symbolic image
Manipur election symbolic image
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को मतदान
  • मणिपुर में कांग्रेस का रहा सबसे ज्यादा कब्जा
  • सभी राज्यों के साथ 10 मार्च को मतगणना

उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में  विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है. इन पांचों राज्यों में 690 विधानसभाओं में चुनाव होने हैं, जिसके लिए 18.34 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे. ऐसे में अब मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्र ने इन राज्यों में चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. घोषणा के अनुसार मणिपुर के लिए पहले चरण के मतदान 27 फरवरी 2022 को होंगे जबकि दूसरे चरण के लिये 3 मार्च 2022 को वोट डाले जाएंगे. सभी राज्यों के साथ मणिपुर के लिए भी 10 मार्च को मतगणना होगी.

Advertisement

मणिपुर (पहला चरण- 27 फरवरी 2022)

नोटिफिकेशन - 1 फरवरी
नामांकन की आखिरी तारीख- 8 फरवरी
नामांकन पत्र की स्क्रूटनी- 9 फरवरी
नामांकन वापस  लेने की आखिरी तारीख- 11 फरवरी

मणिपुर (दूसरा चरण- 3 मार्च 2022)

नोटिफिकेशन - 4 फरवरी
नामांकन की आखिरी तारीख- 11 फरवरी
नामांकन पत्र की स्क्रूटनी- 14 फरवरी
नामांकन वापस  लेने की आखिरी तारीख- 16 फरवरी

मणिपुर का चुनावी समीकरण

पूर्वोत्तर के 60 सीटों वाली मणिपुर विधानसभा का कार्यकाल 19 मार्च 2022 को समाप्त हो रहा है. ऐसे में इससे पहले राज्य में सरकार के गठन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. 2017 में मणिपुर विधानसभा चुनाव में बीजेपी 21 सीटें जीतकर दूसरे सबसे बड़े दल के रूप में उभरी थी और कांग्रेस 28 विधायकों के सबसे बड़ा दल बनकर उभरी थी.

सत्ता में वापसी को बेताब कांग्रेस

उस समय बीजेपी ने एनपीपी, एलजेपी और निर्दलीय विधायकों के समर्थन से सरकार बनायी और एन बीरेंद्र सिंह मुख्यमंत्री बने. ऐसे में इस बार बीजेपी ने एक बार फिर से मणिपुर की सत्ता को बचाए रखने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है तो कांग्रेस सत्ता में वापसी के लिए बेताब है.

Advertisement

सबसे अधिक सीटों पर भी कांग्रेस को नहीं मिली थी सत्ता

गौरतलब है कि 2017 के चुनाव में 21 सीटें हासिल करने वाली भारतीय जनता पार्टी ने साल 2022 में राज्य में जीत के लिए 40 सीटों का लक्ष्य रखा है. 2017 में 60 सदस्यीय विधानसभा में सरकार बनाने के लिए बीजेपी को बहुमत का सहारा लेना पड़ा था. तब सबसे ज्यादा सीटें जीतने वाली कांग्रेस को 28 सीटें जीतने के बाद भी राज्य की सत्ता से बेदखल होना पड़ा था. भाजपा ने नेशनल पीपल्स पार्टी (4), नगा पीपल्स फ्रंट (4), लोजपा (1) और दो अन्य विधायकों के सहयोग से मणिपुर में सरकार बनाई थी.

बीजेपी का दावा- 5 साल में राज्य में लाए स्थिरता

बताते चलें कि पहले मणिपुर की सत्ता पर सबसे अधिक समय के लिए कांग्रेस का कब्जा रहा है. लेकिन 2017 में बनी बीजेपी सरकार को लेकर कुछ समय पहले ही गृहमंत्री अमित शाह ने मणिपुर में कहा था कि देखिए पिछले पांच साल में न नाकेबंदी हुई, न कोई बंद. तब उन्होंने दावा किया था कि पांच वर्षों में मणिपुर में हिंसा को काफी हद तक नियंत्रित किया गया है और जब तक स्थिरता और शांति नहीं होगी, विकास असंभव है. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दावा कर चुके हैं कि आज ‘डबल इंजन’ की सरकारों की वजह से इस क्षेत्र में उग्रवाद और असुरक्षा की आग नहीं है, बल्कि शांति और विकास की रोशनी है.  

Advertisement

कहां-कहां कब- कब होंगे चुनाव?

चुनाव आयोग की घोषणा के अनुसार सभी 5 राज्यों में कुल 7 चरणों में मतदान पूरे कर लिए जाएंगे. यूपी में सात चरण में मतदान होगा. जबकि पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में एक चरण में ही मतदान होंगे. मणिपुर में दो चरण में चुनाव रखा गया है. सभी राज्यों के लिए 10 मार्च को मतगणना होगी.

उत्तर प्रदेश (सात चरण) - उत्तर प्रदेश में पहले चरण के लिए 10 फरवरी को मतदान होने हैं. इसके बाद 14  फरवरी को दूसरे चरण, 20 फरवरी को तीसरे चरण, 23  फरवरी को चौथे चरण, 27 फरवरी को पांचवें चरण, 3 मार्च को छठे चरण और 7  मार्च को सातवें चरण के वोट डाले जाएंगे.

पंजाब (एक चरण)- 14 फरवरी 

उत्तराखंड (एक चरण)- 14 फरवरी
 
गोवा (एक चरण)- 14 फरवरी

मणिपुर (दो चरण)- पहले चरण के लिए 27 फरवरी और दूसरे चरण के लिए 3 मार्च को वोट डाले जाएंगे.

 

Advertisement
Advertisement