Election Results Manipur 2022: मणिपुर में 60 सीटों पर चुनाव हुए हैं. बता दें कि यहां काउंटिंग पूरी हो चुकी है. मणिपुर में बीजेपी को फिर से बहुमत मिल गया है, जबकि कांग्रेस दूसरे नंबर पर है.
चुनाव नतीजों के लाइव अपडेट्स के लिए क्लिक कीजिए...
बीते 10 साल का ये रहा है चुनावी गणित
साल 2012 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 42 सीटें मिली थी, जबकि 2017 के चुनाव में घटकर 28 हो गईं. वहीं, बीजेपी ने साल 2012 के विधानसभा चुनाव एक भी सीट पर कब्जा नहीं किया तो 2017 में जबरदस्त परफॉर्मेंस करते हुए 21 सीटें जीतीं. इन सीटों की तुलना साल 2019 में हुए लोकसभा चुनावों से करें तो बीजेपी ने 26 सीटों पर कब्जा किया तो कांग्रेस ने 20 सीटों पर. वहीं, एनपीएफ को 11 और अन्य को तीन सीटें मिलीं.
चुनाव नतीजों से जुड़ी लाइव अपडेट्सः
8.00 AM: मणिपुर में वोटिंग शुरू हुई थी.
8.30 AM: शुरआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. इस वक्त बीजेपी आगे चल रही है.
09:25 AM: मणिपुर में बीजेपी 22 सीटों पर आगे.
09:27 AM: मणिपुर में कांग्रेस 07 सीटों पर आगे. अभी तक 45 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं.
10:07 AM मणिपुर में 60 सीटों के नतीजे सामने आ गए हैं. बता दें बीजेपी को सबसे ज्यादा सीटें मिलती हुई नजर आ रही हैं. बता दें कि भाजपा 28 सीटों पर आगे चल रही है.
10:10 AM सूबे में कांग्रेस पिछड़ती हुई नजर आ रही है. बता दें कि मणिपुर में पार्टी 09 सीटों पर बढ़त हासिल की हुई है.
10:49 AM मणिपुर में वोटों की गिनती जारी है. यहां पर कांग्रेस दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाई है. जबकि बीजेपी 25 सीटों के साथ आगे चल रही है.
10:54 AM मणिपुर में शुरुआती रुझानों में निर्दलीयों को बढ़त मिलती हुई नजर आ रही है. बता दें कि यहां पर अभी तक निर्दलीय 26 सीटों के साथ भाजपा और कांग्रेस से आगे हैं.
11.56 AM बजे तक एन. बीरेन सिंह आगे चल रहे हैं. बता दें कि उन्हें 22498 वोट मिले हैं. जबकि कांग्रेस कैंडिडेट पी. सरतचंद्र सिंह को 5985 वोट मिले हैं.
12:30 PM मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस के ओकराम इबोबी सिंह थौबल में भाजपा के कैंडिडेट लीतानथेम बसंत सिंह से 1,225 से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं.
02:18 PM हिंगांग सीट से बीरेन सिंह 24268 वोटों से आगे चल रहे हैं.
02:20 PM मणिपुर की हिंगांग विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार पी. सरतचंद्र सिंह 6486 वोट हासिल कर सके हैं.
05:18 PM मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने कहा- मैच कंपिटिटिव था और बहुत अच्छा खेला गया. राज्यपाल के पास जाने में समय लगेगा. चुनाव खत्म होने दीजिए, पीएम मोदी का 'सबके विकास' मंत्र ही है जिसने जीत दिलाई है.