scorecardresearch
 
Advertisement

Manipur Election Results 2022: 32 सीटों पर बीजेपी का कब्जा, बीरेन सिंह बोले- मैच कंपिटिटिव था

aajtak.in | इम्फाल | 10 मार्च 2022, 11:32 PM IST

Election Results Manipur 2022: मणिपुर में भाजपा ने बहुमत हासिल कर लिया है. 32 सीटों पर बीजेपी का कब्जा हो गया है. बीरेन सिंह बोले- मैच कंपिटिटिव था और बहुत अच्छा खेला गया. चुनावी नतीजों की पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए aajtak.in के साथ.

Manipur Vidhan Sabha Chunav Results 2022 Manipur Vidhan Sabha Chunav Results 2022

मणिपुर में किसके सिर पर सेहरा सजेगा, ये लगभग साफ हो चुका है. बता दें कि सूबे में भारतीय जनता पार्टी 32 सीटों पर कब्जा जमा लिया है. वहीं कांग्रेस क हिस्से 5 सीटें आई हैं. चुनावी नतीजों की पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए aajtak.in के साथ.

11:32 PM (2 वर्ष पहले)

7 सीटों पर रही NPP

Posted by :- Mrinal Sinha

भाजपा-कांग्रेस से हटकर मणिपुर में जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने 6 सीटों पर खाता खोला है. इसके अलावा, नागा पीपुल्स फ्रंट को पांच सीटों पर जीत मिली है, जबकि नेशनल पीपुल्स पार्टी ने 7 सीटों पर बाजी मारी है. साथ ही कुकी पीपुल्स एलायंस को 2, और अन्य ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की है.

11:28 PM (2 वर्ष पहले)

'पीएम मोदी के मार्गदर्शन से हमें बहुमत मिला'

Posted by :- Mrinal Sinha

बीरेन सिंह ने जीत के बाद कहा कि मणिपुर में भाजपा की ऐतिहासिक जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नागरिकों के गतिशील नेतृत्व में लोगों के विश्वास का प्रमाण है. उन्होंने कहा कि मैं पार्टी के बड़े नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री और अन्य सभी नेताओं का भी शुक्रिया करता हूं. उनके मार्गदर्शन से हमें बहुमत मिला है.

4:32 PM (2 वर्ष पहले)

'मैच कंपिटिटिव था और बहुत अच्छा खेला गया'

Posted by :- Mrinal Sinha

मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने कहा- मैच कंपिटिटिव था और बहुत अच्छा खेला गया. राज्यपाल के पास जाने में समय लगेगा. चुनाव खत्म होने दीजिए, पीएम मोदी का 'सबके विकास' मंत्र  ही है जिसने जीत दिलाई है.
 

2:09 PM (2 वर्ष पहले)

बहुमत से एक कदम पीछे है बीजेपी

Posted by :- Hemant Pathak

मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी को 30 कांग्रेस को 6 और निर्दलीय़ को 24 सीटों पर बढ़त मिलती हुई नजर आ रही है. बता दें कि 60 विधानसभा सीटों वाले प्रदेश में 31 पर बहुमत है. ऐसे में भाजपा बहुमत के करीब है. 
 

Advertisement
1:15 PM (2 वर्ष पहले)

सूबे में भाजपा को बहुमत, कांग्रेस 6 सीटों पर सिमटी

Posted by :- Hemant Pathak

मणिपुर में बीजेपी को शुरुआती रुझानों में 32 सीटों पर बढ़त मिलती हुई नजर आ रही है. वहीं कांग्रेस 06 सीटों पर सिमटती हुई नजर आ रही है. वहीं निर्दलीयों ने 22 सीटों पर बढ़त बना ली है.
 

12:50 PM (2 वर्ष पहले)

17782 वोटों के साथ एन. बीरेन सिंह आगे

Posted by :- Hemant Pathak

मणिपुर की हिंगांस सीट से चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी और सीएम एन. बीरेन सिंह 24268 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं उनके प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी पी. सरतचंद्र सिंह मात्र 6486 वोटों से दूसरे नंबर पर हैं. बता दें कि इस सीट से 2 प्रत्याशी ही मैदान में थे.

 

12:39 PM (2 वर्ष पहले)

मणिपुर में बीजेपी के बहुमत

Posted by :- Hemant Pathak

मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी को शुरुआती रुझान में बहुमत मिलता हुआ नजर आ रहा है. यहां बीजेपी 31 सीटों पर आगे चल रही है.

12:32 PM (2 वर्ष पहले)

पूर्व सीएम इबोबी सिंह शुरुआती रुझान में आगे

Posted by :- Hemant Pathak

मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस के ओकराम इबोबी सिंह थौबल में भाजपा के कैंडिडेट लीतानथेम बसंत सिंह से 1,225 से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं.

12:24 PM (2 वर्ष पहले)

सूबे में भाजपा बहुमत के करीब

Posted by :- Hemant Pathak

मणिपुर में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनती हुई नजर आ रही है. शुरुआती रुझान में भाजपा बहुमत के करीब है. वहीं कांग्रेस दहाई का अंक तक नहीं छू सकी है. 60 सीटों वाली विधासभा में भाजपा 30 सीटों पर आगे है. वहीं निर्दलीय 23 सीटों पर आगे हैं.

Advertisement
11:57 AM (2 वर्ष पहले)

हिंगांग  सीट से सीएम एन. बीरेन सिंह भारी वोटों से आगे

Posted by :- Hemant Pathak

मणिपुर विधानसभा चुनाव में इंफाल ईस्ट जिले की हिंगांग विधानसभा हॉट सीट है. यहां भाजपा से एन.बीरेन सिंह उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. बता दें कि शुरुआती रुझान में उन्हें 22498 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस के कैंडिडेट पी. सरतचंद्र सिंह दूसरे नंबर हैं. उन्हें 11.56 बजे तक 5985 वोट मिले हैं.

11:19 AM (2 वर्ष पहले)

दहाई का आंकड़ा नहीं छू सकी है कांग्रेस

Posted by :- Hemant Pathak

मणिपुर में कांग्रेस 11:18 बजे भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सकी है. पार्टी 8 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं भाजपा 28 सीटों पर आगे है. उधर निर्दलीय 24 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.


 

10:47 AM (2 वर्ष पहले)

मणिपुर में निर्दलीयों को 26  सीटों पर बढ़त

Posted by :- Hemant Pathak

मणिपुर में बीजेपी शुरुआती रुझान में बढ़त बनाने के बाद पिछड़ती हुई नजर आ रही है. बता दें कि सूबे में भाजपा 25 सीटों पर आगे है तो कांग्रेस यहां दहाई का आंकड़ा छूने के लिए भी बेताब है. उधर निर्दलीय आगे हो गए हैं. इंडिपेंडेंट्स को 26 सीटों के साथ आगे हैं.

10:25 AM (2 वर्ष पहले)

सूबे में बीजेपी 28 सीटों पर आगे 

Posted by :- Hemant Pathak

मणिपुर में भाजपा 28 सीटों पर आगे चल रही है. साढ़े 10 बजने वाले हैं ऐसे में कांग्रेस सिर्फ 9 सीटों पर ही बढ़त बनाई हुई है. वहीं निर्दलीयों की बात करें तो उन्हें 23 सीटें मिलती हुई नजर आ रही हैं.

10:02 AM (2 वर्ष पहले)

60 सीटों पर रुझान आए, भाजपा 29 सीटों पर आगे

Posted by :- Hemant Pathak

शुरुआती रुझान सामने आ गए हैं. यहां पर भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. यहां पर बीजेपी को 29 सीटें मिली हैं. वहीं अन्य की बात करें तो निर्दलीय को 22 सीटें मिलती हुई नजर आ रही है. 
 

Advertisement
9:53 AM (2 वर्ष पहले)

वोटिंग के दौरान बीरेन सिंह ने की पूजा अर्चना

Posted by :- Hemant Pathak

मणिपुर में सीएम एन बीरेन सिंह ने वोटों की गिनती के दौरान पूजा अर्चना की. उन्होंने ट्वीट किया कि गोविंदजी मंदिर में श्री के साथ पूजा की.उन्होंने कहा कि आइए हम भाजपा के साथ मिलकर एक शांतिपूर्ण, समृद्ध और विकसित मणिपुर की ओर बढ़ें.

 

 

 

9:49 AM (2 वर्ष पहले)

मणिपुर में बीजेपी को बढ़त, 29 सीटों पर आगे

Posted by :- Hemant Pathak

मणिपुर में 60 में से 58 सीटों पर रुझान सामने आ गया है. बता दें कि यहां पर भाजपा को भारी बहुमत मिलता हुआ नजर आ रहा है. यहां भाजपा को 29 सीटों पर बढ़त मिल रही है. जबकि कांग्रेस सिर्फ 8 सीटों पर ही आगे चल रही है. बता दें कि वोटिंग शुरू होने के बाद काफी देर तक कांग्रेस सिर्फ 1 सीट पर ही आगे चल रही थी. यहां निर्दलीय कैंडिडेट 21 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

 

9:33 AM (2 वर्ष पहले)

49 सीटों के रुझान सामने आए, भाजपा 24 सीटों पर आगे

Posted by :- Hemant Pathak

मणिपुर में वोटों की गिनती जारी है. अभी तक 60 में से 49 सीटों पर शुरुआती रुझान सामने आ गए हैं. इसमें भाजपा को सबसे ज्यादा सीटें मिलती हुई नजर आ रही है. बता दें कि भाजपा को साढ़े 9 बजे तक 24 सीटों पर बढ़त मिलती हुई नजर आ रही है. वहीं कांग्रेस 8 सीटों पर आगे है. वहीं इंडिपेंडेंट 17 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.
 

9:12 AM (2 वर्ष पहले)

शुरुआती रुझान में भाजपा 22 सीटों पर आगे

Posted by :- Hemant Pathak

मणिपुर में भाजपा शुरुआती रुझानों में 22 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस सिर्फ एक सीट पर ही टिकी हुई है. बता दें कि सूबे में निर्दलीय उम्मीदवारों को 6 सीटें मिलती हुई नजर आ रही है.

8:58 AM (2 वर्ष पहले)

24 सीटों के रुझान में बीजेपी सबसे आगे

Posted by :- Hemant Pathak

मणिपुर में 24 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं. बता दें कि यहां पर अभी तक भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनती हुई नजर आ रही है. 

Advertisement
8:55 AM (2 वर्ष पहले)

भाजपा 17 सीटों पर आगे, कांग्रेस का खाता खुला

Posted by :- Hemant Pathak

मणिपुर में शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. बता दें कि यहां पर कांग्रेस का खाता खुल गया है. बता दें कि 9 बजने वाले हैं. वोटिंग शुरू हुए एक घंटा होने वाला है. यहां पर बीजेपी 17 सीटों पर आगे चल रही है.

8:44 AM (2 वर्ष पहले)

शुरुआती रुझान में बीजेपी 7 सीटों पर आगे

Posted by :- Hemant Pathak

मणिपुर में वोटिंग जारी है. बता दें कि यहां पर शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. बता दें कि यहां बीजेपी 7, कांग्रेस 1 तो अन्य को 5 सीटें मिलती हुई नजर आ रही है.

8:14 AM (2 वर्ष पहले)

वोटों की गिनती शुरू, थोड़ी देर में आने लगेंगे रुझान

Posted by :- Hemant Pathak

मणिपुर में बीरेन सिंह सरकार बनाएंगे या फिर सूबे की सत्ता पर कांग्रेस राज करेगी. इसकी जानकारी थोड़ी देर में हो जाएगी. बता दें प्रदेश में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है.

6:37 AM (2 वर्ष पहले)

सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी काउंटिंग

Posted by :- Hemant Pathak

आज फैसले का दिन है. गुरुवार को सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू होगी. इसमें 60 कैंडिडेट्स की किस्मत का फैसला हो जाएगा. यहां कौन सरकार बनाएगा, इस पर जनता ने मुहर लगा दी है. लेकिन इसका खुलासा थोड़ी देर बाद हो जाएगा.

6:25 AM (2 वर्ष पहले)

बीते 10 साल का ये रहा है चुनावी गणित

Posted by :- Hemant Pathak

साल 2012 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 42 सीटें मिली थी, जबकि 2017 के चुनाव में घटकर 28 हो गईं. वहीं, बीजेपी ने साल 2012 के विधानसभा चुनाव एक भी सीट पर कब्जा नहीं किया तो 2017 में जबरदस्त परफॉर्मेंस करते हुए 21 सीटें जीतीं. इन सीटों की तुलना साल 2019 में हुए लोकसभा चुनावों से करें तो बीजेपी ने 26 सीटों पर कब्जा किया तो कांग्रेस ने 20 सीटों पर. वहीं, एनपीएफ को 11 और अन्य को तीन सीटें मिलीं.

Advertisement
6:23 AM (2 वर्ष पहले)

60 सीटों पर आज होगा कैंडिडेट की किस्मत का फैसला

Posted by :- Hemant Pathak

मणिपुर में 60 सीटों पर चुनाव हुए हैं. बता दें कि यहां थोड़ी देर बाद वोटों की काउंटिंग शुरू हो जाएगी. गौरतलब है कि दो दिन पहले एग्जिट पोल के अनुसार यहां बीजेपी 41% वोट के साथ 33-43 सीटों पर कब्जा जमा सकती है. इसके बाद कांग्रेस 18% वोट के साथ केवल 4-8 सीटों पर सिमट सकती है. वहीं एनपीएफ 16% वोट के साथ 4-8 सीटें हासिल कर सकती है. एनपीपी भी 8% वोट के साथ 4-8 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है.

5:48 AM (2 वर्ष पहले)

मणिपुर में 2 चरणों में हुआ था मतदान

Posted by :- om Pratap

 मणिपुर में दो चरणों 28 फरवरी और 5 मार्च को मतदान हुआ था. चुनाव के नतीजे आज आने हैं. लेकिन उससे पहले मणिपुर विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल सामने आ चुके हैं. एग्जिट पोल की मानें तो बीजेपी 41 प्रतिशत वोट के साथ 33-43 सीटों पर कब्जा जमा सकती है. इसके बाद कांग्रेस 18% वोट के साथ केवल 4-8 सीटों पर सिमट सकती है. वहीं एनपीएफ 16% वोट के साथ 4-8 सीटें हासिल करेगी और एनपीपी भी 8% वोट के साथ 4-8 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. मणिपुर में 60 विधानसभा सीटें हैं.

5:32 AM (2 वर्ष पहले)

Exit Poll: मणिपुर में बीजेपी लहराएगी जीत का परचम, 4-8 सीटों पर सिमटेगी कांग्रेस

Posted by :- om Pratap

Exit Poll: मणिपुर में बीजेपी लहराएगी जीत का परचम, 4-8 सीटों पर सिमटेगी कांग्रेस 

5:17 AM (2 वर्ष पहले)

बीजेपी के लिए सत्ता बचाने की चुनौती, क्या कांग्रेस करेगी वापसी?

Posted by :- om Pratap

2017 में मणिपुर विधानसभा चुनाव में बीजेपी 24 सीटें जीतकर सबसे बड़े दल के रूप उभरी थी. कांग्रेस 17 विधायकों के साथ विपक्षी दल बनी थी. बीजेपी ने एनपीपी, एलजेपी और निर्दलीय विधायकों के समर्थन से सरकार बनाई और एन बीरेन सिंह मुख्यमंत्री बने थे.

Advertisement
Advertisement