मणिपुर विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण में शनिवार को 76 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. इस चरण में 22 सीटों पर कुल 92 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं. कुल 1247 पोलिंग स्टेशन बनाए गए और चुनाव आयोग की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. हालांकि, इस दौरान झगड़े में एक शख्स की मौत हो गई और कई इलाकों में छिटपुट हिंसा की भी खबरें भी आईं.
दूसरे चरण के इस चुनाव में कई बड़े नेताओं की किस्मत ईवीएम में कैद हुई है. इनमें मणिपुर के तीन बार सीएम रह चुके O Ibobi Singh और पूर्व डिप्टी सीएम Gaikhangam Gangmei की किस्मत भी जनता द्वारा तय हुई है. दोनों ही नेता कांग्रेस टिकट पर चुनाव लड़े हैं. दूसरे चरण में Thoubal, Chandel, Ukhrul, Senapati, Tamenglong और Jiribam जिलों में वोटिंग हुई और कुल 8.38 लाख वोटरों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
सभी पार्टी के प्रत्याशियों की बात करें तो बीजेपी ने 22, कांग्रेस ने 18, NPP के 11, नागा पीपल फ्रंट के 10 उम्मीदवार मैदान में हैं. सभी की तरफ से जीत के बड़े दावे हो रहे हैं, एक बार फिर प्रचंड़ बहुमत वाली सरकार बनाने की बात कही जा रही है. ऐसे में वोटिंग प्रतिशत से लेकर कौन-कौन वोट डालने आया तक, हर लाइव अपडेट यहां जानिए-
8.20 AM- पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता Okram Ibobi Singh ने अपना वोट डाल दिया है. वे खुद Thoubal सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उनके मुताबिक पोलिंग के दौरान वोटिंग में दिक्कत आ रही है.
9.12 AM- पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कि आज मणिपुर में दूसरे चरण की वोटिंग है. सभी सीटों पर मतदान करने के लिए वोटर आगे आएं और लोकतंत्र के इस पर्व पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें.
10.30 AM- सुबह 9 बजे तक 11.40 फीसदी मतदान हो गया है. कहा जा रहा है कि दोपहर तक मतदान की रफ्तार तेज हो जाएगी.
11.57 AM- सुबह 11 बजे तक मणिपुर चुनाव के दूसरे चरण में 28.19% वोटिंग हो गई है. Thoubal में 29.55%, 2 Chandel में 28.24%, Ukhrul में 30.66%, Senapati में 27.86%, Tamenglong में 20.41%और Jiribam में 32.68% वोटिंग हुई है.
12.04 PM- Karong पोलिंग स्टेशन पर गोली चलने की वजह से एक शख्स की मौत की खबर सामने आई है. Karong से बीजेपी प्रत्याशी ने ये आरोप लगाया है कि सुरक्षाबलों की गोली में उस शख्स की मौत हुई है.
1.24 PM- Thanlon सीट पर EVM हाईजैक का मामला सामने आया है. आरोप लगाया गया है कि यहां पर EVM को हैक करने का प्रयास किया गया है. पोलिंग ऑफिसर ने EVM को एयर लिफ्ट करवाने की मांग उठा दी है.