मणिपुर के क्षत्रियगांव (Kshetrigao) में जेडीयू उम्मीदवार को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. घटना शनिवार देर रात की है. घायल रोजितकुमार (47) का राज मेडिसिटी में इलाज चल रहा है. गोली उनके सीने पर लगी थी.
बता दें कि राज्य में पहले चरण के तहत 28 फरवरी को वोटिंग होनी है. मणिपुर में विधानसभा की 60 सीटों के लिए पहले 27 फरवरी और 3 मार्च की तारीख तय की गई थी, लेकिन अब चुनाव आयोग ने मतदान के लिए 28 फरवरी और 5 मार्च की तारीख तय की है.
पहले चरण की सीटों के लिए चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भीषण बम धमाके की खबर आई थी. इस भीषण बम विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत और पांच अन्य घायल हुए थे. बम विस्फोट की ये वारदात चूड़ाचांदपुर जिले के गैंगपीमोल में पीसीआई चर्च के करीब जी मुआलकावी में हुई थी.
कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया
शनिवार को कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया था. कांग्रेस नेता एवं मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह (Okram Ibobi Singh) ने कहा था कि बीजेपी कि बीजेपी भूमिगत सशस्त्र उग्रवादी समूहों का इस्तेमाल कर रही है. इसको लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की गई थी.