scorecardresearch
 

Exit Polls 2018: 'हैट्रिक' जीत के बीच कांग्रेस के हाथ से निकला मिजोरम

मिजोरम में विधानसभा की 40 सीटें हैं. 2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 34 सीटों पर जीत दर्ज की थी. मिजो नेशनल फ्रंट के खाते में 5 और मिजो पीपुल्स पार्टी के खाते में 1 सीट आई थी. कांग्रेस के ललथनहवला को मुख्यमंत्री बनाया गया था.

Advertisement
X
अमित शाह और राहुल गांधी (फाइल, PTI)
अमित शाह और राहुल गांधी (फाइल, PTI)

Advertisement

5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद आए इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल के सर्वे में कांग्रेस मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सत्ता में लौट रही है तो मिजोरम में उसकी सत्ता जाती दिख रही है.

मतदान के बाद राज्य के 4546 लोगों के बीच कराए गए सर्वे में मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) ने कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर दिया है. पिछले विधानसभा चुनाव में 5 सीट हासिल करने वाली एमएनएफ पार्टी को 16 से 22 सीटें मिलने की संभावना है.

वहीं दूसरे नंबर के लिए जोराम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) सत्तारुढ़ कांग्रेस को कड़ी टक्कर देती दिख रही है. सर्वे में जेडपीएम और कांग्रेस दोनों को ही 8 से 12 सीटें मिलने का अनुमान है. जेडपीएम को पिछली बार एक भी सीट नहीं मिली थी.   

Advertisement

बीजेपी को नहीं मिल रहा फायदा

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने राज्य में पकड़ बनाने के लिए काफी मेहनत की थी, लेकिन उसका कोई खास फल मिलता नहीं दिख रहा. बीजेपी को भी पिछली बार एक भी सीट नहीं मिली थी.

वोट शेयर के हिसाब से देखा जाए तो एमएनएफ को 34 फीसदी वोट मिले हैं तो कांग्रेस को 29 फीसदी. जेडीपीएम 31 फीसदी वोट हासिल कर दूसरे नंबर पर है.  

पूर्वोत्तर भारत में मिजोरम ही एकमात्र ऐसा राज्य है जहां कांग्रेस सत्तारुढ़ है और उसने अपने इस गढ़ को बचाए रखने की हरसंभव कोशिश की. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राज्य में जमकर प्रचार भी किया, लेकिन वो राज्य की जनता को अपने पक्ष में बनाए रखने में नाकाम साबित होते दिख रहे हैं.

मिजोरम में विधानसभा की 40 सीटें हैं. 2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 34 सीटों पर जीत दर्ज की थी. मिजो नेशनल फ्रंट के खाते में 5 और मिजो पीपुल्स पार्टी के खाते में 1 सीट आई थी. कांग्रेस के ललथनहवला को मुख्यमंत्री बनाया गया था.

बीजेपी ने पूर्वोत्तर राज्यों में अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए 2018 के चुनाव में पूरा जोर लगाया है. 40 सदस्यीय विधानसभा वाले छोटे राज्य मिजोरम में इस बार चुनाव प्रचार करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत पार्टी के कई बड़े नेता पहुंचे. मिजोरम में 28 नवंबर को वोट डाले गए, 11 दिसंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement