मिजोरम विधानसभा चुनाव की सभी 40 सीटों के लिए मतदान जारी है. राज्य में कुल 209 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला 768,181 मतदाता करेंगे. राज्य में 1164 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मिजोरम में दोपहर बाद 3 बजे तक 58 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
मिजोरम के चुनाव नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे. शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने के लिए चुनाव आयोग ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.
209 उम्मीदवारों में से 15 महिलाएं हैं. कांग्रेस और मिजो नेशलन फ्रंट (एमएनएफ) के बीच कांटे का मुकाबला है. पूर्वोत्तर में अब मिजोरम ही अकेला ऐसा राज्य है, जहां कांग्रेस की सरकार है. साल 2008 से कांग्रेस यहां सत्ता में है और तीसरी बार भी सत्ता में आने के लिए जद्दोजहद कर रही है.
मिजोरम की 40 सीटों में से बीजेपी ने 39 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. त्रिपुरा के छह शिविरों में रहने वाले ब्रू शरणार्थियों के लिए ममित जिले के कानहमुन गांव में अतिरिक्त 15 विशेष मतदान केंद्र शिविर में बनाए गए हैं.
कुल मतदाता
कुल 768181 मतदाता अपने वोट डालने के अधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इनमें 393,685 महिलाएं और 374, 496 पुरुष मतदाता शामिल हैं
मिजोरम में 15 महिला उम्मीदवार
मिजोरम विधानसभा चुनाव में 209 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. लेकिन इनमें महिला उम्मीदवारों की संख्या केवल 15 है. मतदाताओं के लिहाज से देखा जाए तो प्रदेश में पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाता ज्यादा हैं.
मिजोरम में अभी तक एक भी सीट न जीतने वाली बीजेपी ने बीजेपी ने सबसे ज्यादा छह महिलाओं को चुनाव मैदान में उतारा है.
बीजेपी के बाद ईसाई मत प्रचारक राजनीतिक दल जोरम थार का स्थान है, जिसने पांच महिलाओं को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं, मौजूदा सरकार में मंत्री वनलालावम्पुई चावंगथु चुनाव मैदान में कांग्रेस के टिकट से उम्मीदवार हैं.
मिजोरम पीपुल्स मूवमेंट ने दो महिलाओं को उम्मीदवार बनाया है. एनसीपी ने केवल एक महिला को टिकट दिया है. एमएनएफ ने किसी भी महिला को टिकट नहीं दिया है.
मिजोरम के समीकरण
राज्य में कांग्रेस 2008 से सत्ता में है और उसकी नजरें तीसरी बार सरकार बनाने पर हैं. साल 2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 34 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि एमएनएफ के खाते में पांच और मिजोरम पीपुल्स कॉन्फ्रेंस की झोली में एक सीट आई थी. कांग्रेस और मुख्य विपक्षी एमएनएफ ने 40-40 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े किये हैं जबकि बीजेपी 39 सीटों पर मैदान में है.