scorecardresearch
 
Advertisement
राज्य विवरण

मिजोरम विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2023

 
Advertisement
वसुंधरा राजे या बालकनाथ, कौन बनेगा राजस्थान का मुख्यमंत्री?

राजस्थान में कौन बनेगा मुख्यमंत्री? वसुंधरा के घर 20 विधायकों की बैठक, दिल्ली पहुंचे बालकनाथ

04 दिसंबर 2023

हिंदी बेल्ट के तीनों राज्यों मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने स्पष्ट बहुमत हासिल किया है. वहीं, कांग्रेस कर्नाटक के बाद दक्षिण के दूसरे राज्य तेलंगाना में सरकार बनाने में सफल रही. 2018 में हिंदी बेल्ट के तीनों राज्यों में कांग्रेस को जीत मिली थी. हालांकि, 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया की बगावत के बाद एमपी में कांग्रेस सरकार गिर गई थी.

मिजोरम में शुरू हुई मतगणना, राज्य में त्रिकोणीय मुकाबले की उम्मीद

04 दिसंबर 2023

मिजोरम में कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी और फिर ईवीएम में पड़े वोटों की गिनती शुरू होगी. मिजोरम में सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ), जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबले की उम्मीद है.

राज्यवार परिणाम

2018
2013
2008
stateWiseLoader
पार्टी सीट वोट वोट %
MNF 26 237,324 37.6
Others 8 153,100 24.2
INC 5 190,465 30.1
BJP 1 50,870 8.1

Total 6.3lac votes were polled.

249 candidates contested in 40 seats.

Advertisement
मिजोरम में लालदुहोमा सीएम जोरामथांगा को कड़ी टक्कर दे रहे हैं

मिजोरम में ZPM को बहुमत, 27 सीटों पर दर्ज की जीत, MNF की सत्ता से विदाई

04 दिसंबर 2023

Mizoram Assembly Election Results 2023: मिजोरम विधानसभा चुनाव 2023 के परिणाम आ गए हैं. लालदुहोमा के नेतृत्व में जोरम पीपुल्स मूवमेंट ने सत्ताधारी मिजो नेशनल फ्रंट को सत्ता से बेदखल कर दिया है. जेडपीएम 27 सीटें जीती हैं, जबकि जोरमथांगा की एमएनएफ 10 सीटों पर सिमट गई है. भाजपा ने 2 सीटें जीती हैं और कांग्रेस सिर्फ 1 सीट पर जीत सकी है.

Telangana Assembly Election Results 2023 live: मिजोरम में आज मतगणना होगी

मिजोरम में सत्ता परिवर्तन, ZPM को बहुमत, सत्ताधारी MNF की बड़ी हार

04 दिसंबर 2023

Mizoram Assembly Election Result Updates: मिजोरम विधानसभा चुनाव के परिणाम आज जारी हुए. लालदुहोमा के नेतृत्व वाली जोरम पीपुल्स मूवमेंट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 40 में से 27 सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं मिजो नेशनल फ्रंट बड़ी हार के साथ राज्य की सत्ता से बेदखल हो गई. वह 10 सीटों पर सिमट गई. भाजपा के खाते में 2 सीटें आईं और कांग्रेस 1 सीट पर जीत दर्ज कर सकी.

राहुल गांधी के लिए बेहतर यही होगा कि मोदी पर निजी हमलें से बचें - 2024 में तो बिलकुल नहीं चलेगा

राहुल गांधी गांठ बांध लें - ये 5 मुद्दे तो 2024 चुनाव में भी नहीं चलने वाले

03 दिसंबर 2023

राहुल गांधी ने विधानसभा चुनावों में जातिगत जनगणना का मुद्दा जोर शोर से उठाया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ निजी हमले जारी रखे. 'पनौती' से लेकर उद्योगपति गौतम अडानी से जोड़ते हुए 'जेबकतरा' तक बता डाला. अब तो साफ हो चुका है, 2024 में तो ये सब बिलकुल नहीं चलेगा.

तेलंगाना में भले ही कांग्रेस सरकार बना रही हो, लेकिन बीजेपी, बीआरएस के साथ बड़ा मौका देख रही होगी

विधानसभा चुनाव नतीजों के रुझानों में BJP के लिए 2024 का बड़ा मैसेज ये है

03 दिसंबर 2023

2018 के विधानसभा चुनाव में हार के बावदूद बीजेपी ने लोक सभा चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. 2024 के आम चुनाव के हिसाब से देखें तो इस बार मोदी का जादू भी छाया हुआ नजर आ रहा है. लेकिन बीजेपी के लिए ध्यान देने वाली बात ये है कि दक्षिण भारत को लेकर कांग्रेस ने बड़ा अलर्ट भेजा है.

सांकेतिक तस्वीर

मिजोरम रिजल्ट की तारीख बदली, अब 4 दिसंबर को होगी मतगणना

01 दिसंबर 2023

चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लेते हुए मिजोरम में मतगणना की तारीख बदल दी है. एक तरफ चार राज्यों में मतगणना 3 दिसंबर को होनी है तो वहीं मिजोरम में रिजल्ट की तारीख बदलकर 4 दिसंबर कर दी गई है. अब मिजोरम में चार राज्यों के रिजल्ट आने के अगले दिन काउंटिंग होगी.

Advertisement

निर्वाचन क्षेत्रवार परिणाम 2023

  • विधानसभा
  • नाम
  • जीतने वाली पार्टी
Advertisement
Advertisement