scorecardresearch
 

Mizoram Election Results 2023: मिजोरम में ZPM को बहुमत, 27 सीटों पर दर्ज की जीत, MNF की सत्ता से विदाई

Mizoram Assembly Election Results 2023: मिजोरम विधानसभा चुनाव 2023 के परिणाम आ गए हैं. लालदुहोमा के नेतृत्व में जोरम पीपुल्स मूवमेंट ने सत्ताधारी मिजो नेशनल फ्रंट को सत्ता से बेदखल कर दिया है. जेडपीएम 27 सीटें जीती हैं, जबकि जोरमथांगा की एमएनएफ 10 सीटों पर सिमट गई है. भाजपा ने 2 सीटें जीती हैं और कांग्रेस सिर्फ 1 सीट पर जीत सकी है.

Advertisement
X
मिजोरम में लालदुहोमा सीएम जोरामथांगा को कड़ी टक्कर दे रहे हैं
मिजोरम में लालदुहोमा सीएम जोरामथांगा को कड़ी टक्कर दे रहे हैं

मिजोरम चुनाव के परिणाम घोषित हो गए हैं. जोरम पीपुल्स मूवमेंट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सूबे की 27 सीटों पर जीत हासिल की है और सरकार बनाने जा रही है. इस पार्टी का नेतृत्व पूर्व आईपीएस अफसर और लोकसभा सांसद लालदुहोमा कर रहे हैं. वह सिरछेप सीट से चुनाव जीत गए हैं. वहीं मिजो नेशनल फ्रंट की करारी हार हुई है. वह सिर्फ 10 सीटों पर सिमट गई है. भाजपा ने 2 सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि कांग्रेस 1 सीट पर सिमट गई है.

Advertisement

Mizoram Assembly Election Result Updates:

- मिजोरम विधानसभा चुनाव के परिणाम इलेक्शन कमीशन ने घोषित कर दिए हैं. जोरम पीपुल्स मूवमेंट 27 सीटें जीतकर सूबे में सरकार बनाने जा रही है. वहीं मिजो नेशनल फ्रंट 10 सीटों पर सिमटकर सत्ता से बाहर हो गई है. सूबे में भाजपा को 2 सीटें और कांग्रेस को 1 सीट मिली है.

- जेडपीएम के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार लालदुहोमा ने कहा, 'मैं कल या परसों राज्यपाल से मिलूंगा. नई सरकार का शपथ ग्रहण इसी महीने में होगा.' जेडपीएम ने 40 सदस्यीय मिजोरम विधानसभा में 27 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल की है. वहीं सत्ताधारी मिजो नेशनल फ्रंट 10 सीटों पर सीमित रह गई है. भाजपा के खाते में 2 सीटें आई हैं, जबकि कांग्रेस 1 सीट तक सीमित रह गई है.  

- सेरछिप विधानसभा सीट से जीत दर्ज करने के बाद मीडिया से मुखातिब हुए जेडपीएम के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार लालदुहोमा ने कहा, 'मिजोरम वित्तीय संकट का सामना कर रहा है. हमें निवर्तमान सरकार से यही विरासत मिलने वाली है. हम अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने जा रहे हैं. वित्तीय सुधार आवश्यक है और इसके लिए हम एक संसाधन जुटाने वाली टीम बनाने जा रहे हैं.'

Advertisement

- मिजोरम के हेल्थ मिनिस्टर और एमएनएफ उम्मीदवार आर लालथंगलियाना दक्षिण तुईपुई​ विधानसभा सीट पर जेडपीएम के जेजे लालपेखलुआ से 135 वोटों के अंतर से हार गए. जेडपीएम (जोरम पीपल्स मूवमेंट) के उपाध्यक्ष केनेथ चावंगलियाना ने कहा, 'फिलहाल, हम 27 सीटों पर आगे चल रहे हैं. हमारी मुख्य प्राथमिकता कृषि होगी. हमें मिजोरम को खाद्य उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है. फिर बिजली और संचार और हमारी युवा पीढ़ी के मामलों को ठीक करना है.'  

- मिजोरम में ZPM सरकार बनाती हुई दिख रही है. वह 26 सीटों पर लीड कर रही है. सत्ताधारी मिजो नेशनल फ्रंट 10 सीटों पर सिमटती हुई दिख रही है. वहीं भाजपा 3 सीटों पर बढ़त में है. जबकि कांग्रेस के खाते में सिर्फ 1 सीट आती हुई दिख रही है. जोरम पीपुल्स मूवमेंट के लीडर लालदुहोमा अपनी सीट से आगे चल रहे हैं, जबकि वर्तमान मुख्यमंत्री और एमएनएफ चीफ जोरमथांगा अपनी सीट से पीछे चल रहे हैं.  

- इलेक्शन कमीशन के आंकड़ों के मुताबिक मिजोरम में जेडपीएम 26 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. मिजोरम में कुल 40 सीटें हैं और बहुमत का आंकड़ा 21 है. सत्ताधारी ​एमएनएफ 9 सीटों पर सिमट गई है. भाजपा 3 सीटों पर लीड में है, जबकि कांग्रेस सिर्फ 1 सीट पर आगे है.

Advertisement

- मिजोरम में पहली बार चुनाव लड़ने वाली जोरम पीपुल्स मूवमेंट 26 सीटों पर आगे चल रही है और मिजो नेशनल फ्रंट को राज्य की सत्ता से विदा करती हुई दिख रही है. भारतीय जनता पार्टी 3 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 1 सीट पर आगे है. जेएडपीएम का नेतृत्व लालदुहोमा के हाथ में है, जो मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं. वह अपनी सीट पर आगे हैं. जबकि मौजूदा मुख्यमंत्री और एमएनएफ चीफ जोरमथांगा अपनी सीट से पीछे चल रहे हैं.

- मिजोरम में लालदुहोमा के नेतृत्व वाली जोरम पीपुल्स मूवमेंट सरकार बनाती हुई दिख रही है. इलेक्शन कमीशन के मुताबिक जेडपीएम अभी राज्य की 24 सीटों पर लीड कर रही है. सत्ताधारी मिजो नेशनल फ्रंट सिर्फ 10 सीटों पर आगे है, जबकि भाजपा 3 और कांग्रेस 1 सीट पर लीड में हैं.

- मिजोरम में एक बार फिर आंकड़े पलट गए हैं. जोरम पीपुल्स मूवमेंट यहां अपने दम पर सत्ता में आती हुई दिख रही है. लालडुहोमा की पार्टी 23 सीटों पर आगे चल रही है. एमएनएफ 11 सीटों पर आगे है. कांग्रेस को 3 सीटों पर बढ़त है.  

- मिजोरम के रुझान दिलचस्प ट्रेंड शो कर रहे हैं. यहां जोरम पीपुल्स मूवमेंट शुरू में बहुमत के आंकड़े से आगे निकल चुकी थी, लेकिन अब वह 15 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं सत्ताधारी मिजो नेशनल फ्रंट 11 सीटों पर आगे है. कांग्रेस की मुकाबले में जोरदार एंट्री हुई है और वह 10 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी भी 2 सीटों पर लीड कर रही है. 

Advertisement

- मिजोरम के रुझानों में आंकड़े पल-पल बदल रहे हैं. जेडपीएम अब 20 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि सत्ताधारी एमएनएफ 14 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. कांग्रेस 5 विधानसभा क्षेत्रों में आगे चल रही है, जबकि 1 सीट पर बीजेपी ने लीड ले रखी है.  

- मिजोरम में सभी 40 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं. राज्य में सत्ता परिवर्तन होता दिख रहा है और जोरम पीपुल्स मूवमेंट ने 22 सीटों पर बढ़त के साथ बहुमत के आंकड़े को छू लिया है. सत्ताधारी मिजो नेशनल फ्रंट 11 सीटों पर आगे है और सरकार गंवाती दिख रही है. कांग्रेस 6 सीटों पर आगे है, जबकि बीजेपी 1 सीट पर लीड कर रही है.

- मिजोरम की 40 में से 39 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं. जोरम पीपुल्स मूवमेंट 23 सीटों पर बढ़त के साथ बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है. वहीं सत्ताधारी मिजो नेशनल फ्रंट 9 सीटों पर आगे है और राज्य की सत्ता से बाहर होती दिख रही है. कांग्रेस 6 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि 1 सीट पर बीजेपी को बढ़त है.

- मिजोरम के रुझानों में ​जोरम पीपुल्स मूवमेंट ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है और सत्ताधारी मिजो नेशनल फ्रंट से काफी आगे निकल गई है. वहीं कांग्रेस तीसरे स्थान पर पिछड़ गई है. भाजपा का अब तक खाता नहीं खुल पाया है. 40 में से अब तक 34 सीटों के रुझान आ गए हैं, इनमें जेडपीएम 21 सीटों, एमएनएफ 8 और कांग्रेस 5 सीटों पर आगे है. 

Advertisement

- मिजोरम में अब तक 40 में से 30 सीटों के रुझान सामने आए हैं. इनमें जोरम पीपुल्स मूवमेंट 17 और मिजो नेशनल फ्रंट 8 सीटों पर आगे हैं. कांग्रेस को 5 सीटों पर बढ़त हासिल है, जबकि बीजेपी को अभी खाता खोलना बाकी है.  

- मिजोरम की 40 में से 20 सीटों के रुझान सामने आए हैं. मिजो नेशनल फ्रंट 9 सीटों पर आगे है, जेडपीएम 7 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. कांग्रेस ने भी 4 सीटों पर बढ़त हासिल की हुई है. बीजेपी को खाता खोलना बाकी है.

- मिजोरम विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना जारी है. पहले पोस्टल बैलेट के वोट गिने जा रहे हैं. अब तक के रुझानों में मिजो नेशनल फ्रंट 7 और जोरम पीपुल्स मूवमेंट 5 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. कांग्रेस 2 सीटों पर आगे है. बीजेपी का खाता खुलना बाकी है.

- मिजोरम विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना आइजोल डीसी दफ्तर में शुरू हो गई है. राज्य में विधानसभा की 40 सीटों के लिए 7 नवंबर को मतदान हुआ था. यहां मिजो नेशनल फ्रंट और जोरम पीपुल्स मूवमेंट के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है. भाजपा और कांग्रेस भी यह चुनाव लड़ रही हैं.

- मिजोरम की राजधानी आइजोल में डेप्यूटी कमिश्नर दफ्तर के परिसर में मतगणना की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू होगी और पहले 1 घंटे के रुझानों में यह पता चलने की संभावना कि मिजोरम में कौन सी पार्टी के पास बढ़त है.

Advertisement

Mizoram 2nd.jpg

- इंडिया टुडे एक्सिस-माय इंडिया एग्जिट पोल के मुताबिक मिजोरम में जेडपीएम क्लीन स्वीप कर सकती है और पार्टी को 40 सदस्यीय विधानसभा में 28-35 सीटें हासिल करने की उम्मीद है. एग्जिट पोल के मुताबिक एमएनएफ सिर्फ 3-7 सीटों पर सिमट सकती है.

- मिजोरम में हुए 2018 के विधानसभा चुनाव में, भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के घटक एमएनएफ ने 26 सीटें जीती थीं और कांग्रेस को सत्ता से बाहर कर दिया था. जेडपीएम 8 सीटों पर विजयी हुई थी, जबकि कांग्रेस केवल 5 सीटों के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गई, जबकि 2013 में उसे 34 सीटें मिली थीं.

लालदुहोमा (74) ने कांग्रेस के टिकट पर मिजोरम से 1984 का लोकसभा चुनाव जीता था. 2018 के विधानसभा चुनाव में वह और उनकी पार्टी ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट एक गठबंधन पार्टी में शामिल हो गए थे. पार्टी ने उन्हें आधिकारिक तौर पर मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार घोषित कर दिया था, हालांकि इस गठबंधन को उस समय आधिकारिक पार्टी के रूप में भारत के चुनाव आयोग से मान्यता नहीं मिल सकी थी. लालदुहोमा ने 2 निर्वाचन क्षेत्रों से स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा और जीत गए थे. ZPM ने प्रमुख विपक्ष दल बनने के लिए 8 विधानसभा सीटें जीतीं थीं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement