scorecardresearch
 
Advertisement

Mizoram Election Results 2023: मिजोरम में सत्ता परिवर्तन, ZPM को बहुमत, सत्ताधारी MNF की बड़ी हार

aajtak.in | नई दिल्ली | 04 दिसंबर 2023, 3:05 PM IST

Mizoram Assembly Election Result Updates: मिजोरम विधानसभा चुनाव के परिणाम आज जारी हुए. लालदुहोमा के नेतृत्व वाली जोरम पीपुल्स मूवमेंट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 40 में से 27 सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं मिजो नेशनल फ्रंट बड़ी हार के साथ राज्य की सत्ता से बेदखल हो गई. वह 10 सीटों पर सिमट गई. भाजपा के खाते में 2 सीटें आईं और कांग्रेस 1 सीट पर जीत दर्ज कर सकी.

Telangana Assembly Election Results 2023 live: मिजोरम में आज मतगणना होगी Telangana Assembly Election Results 2023 live: मिजोरम में आज मतगणना होगी

Mizoram Assembly Election Result Updates: मिजोरम विधानसभा चुनाव के परिणाम आज जारी हुए. जोरम पीपुल्स मूवमेंट ने 40 में से 27 सीटों पर जीत दर्ज की. सत्ताधारी मिजो नेशनल फ्रंट 10 सीटों पर सिमट गई. भाजपा के हाथ 2 सीटें लगीं और कांग्रेस सिर्फ 1 सीट तक ही सिमट कर रह गई. जेडपीएम के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार लालदुहोमा ने कहा, 'मैं कल या परसों राज्यपाल से मिलूंगा. नई सरकार का शपथ ग्रहण इसी महीने में होगा.'

सेरछिप विधानसभा सीट से जीत दर्ज करने के बाद मीडिया से मुखातिब हुए जेडपीएम के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार लालदुहोमा ने कहा, 'मिजोरम वित्तीय संकट का सामना कर रहा है. हमें निवर्तमान सरकार से यही विरासत मिलने वाली है. हम अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने जा रहे हैं. वित्तीय सुधार आवश्यक है और इसके लिए हम एक संसाधन जुटाने वाली टीम बनाने जा रहे हैं.'

जेडपीएम (जोरम पीपल्स मूवमेंट) के उपाध्यक्ष केनेथ चावंगलियाना ने कहा, 'फिलहाल, हम 27 सीटों पर आगे चल रहे हैं. हमारी मुख्य प्राथमिकता कृषि होगी. हमें मिजोरम को खाद्य उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है. फिर बिजली और संचार और हमारी युवा पीढ़ी के मामलों को ठीक करना है.'  

सूबे में विधानसभा की कुल 40 सीटें हैं और बहुमत का आंकड़ा 21 है. इस तरह जोरम पीपुल्स मूवमेंट को इस चुनाव में पूर्ण बहुमत मिली है. मिजोरम में पहले वोटों की काउंटिंग अन्य 4 राज्यों के साथ 3 दिसंबर को ही होने वाली थी. मतगणना की तारीख बदले जाने की मांग को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा था, जिसमें कहा गया था कि मिजो लोग रविवार के दिन पूरी तरह से पूजा में समर्पित रहते हैं. उनकी मांग को स्वीकार करते हुए ईसी ने परिणाम को एक दिन के लिए टाल दिया था.

मिजोरम में सीएम जोरामथांगा की MNF सत्ता में थी. इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के आंकड़ों में मिजोरम में MNF को बड़े नुकसान की संभावना जताई गई थी. यहां सत्ता विरोधी लहर था. जबकि, लालदुहोमा के नेतृत्व वाली ZPM के पक्ष में जबरदस्त लहर थी. मिजोरम में मुख्यमंत्री पद के लिए 40 फीसदी लोगों की पसंद लालदुहोमा थे. वास्तविक नतीजों में भी यही ट्रेंड कायम रहा. बीजेपी ने कुल 40 में से सिर्फ 23 सीटों पर ही उम्मीदवार उतारे थे.

3:00 PM (एक वर्ष पहले)

मिजोरम में 27 सीटें जीतकर ZPM ने हासिल की पूर्ण बहुमत

Posted by :- deepak mishra

मिजोरम विधानसभा चुनाव के परिणाम इलेक्शन कमीशन ने घोषित कर दिए हैं. जोरम पीपुल्स मूवमेंट 27 सीटें जीतकर सूबे में सरकार बनाने जा रही है. वहीं मिजो नेशनल फ्रंट 10 सीटों पर सिमटकर सत्ता से बाहर हो गई है. सूबे में भाजपा को 2 सीटें और कांग्रेस को 1 सीट मिली है.

1:01 PM (एक वर्ष पहले)

मिजोरम में नई सरकार का शपथ ग्रहण इसी महीने में होगा: लालदुहोमा

Posted by :- deepak mishra

जेडपीएम के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार लालदुहोमा ने कहा, 'मैं कल या परसों राज्यपाल से मिलूंगा. नई सरकार का शपथ ग्रहण इसी महीने में होगा.' जेडपीएम ने 40 सदस्यीय मिजोरम विधानसभा में 27 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल की है. वहीं सत्ताधारी मिजो नेशनल फ्रंट 10 सीटों पर सीमित रह गई है. भाजपा के खाते में 2 सीटें आई हैं, जबकि कांग्रेस 1 सीट तक सीमित रह गई है.
 

12:56 PM (एक वर्ष पहले)

मिजोरम को वित्तीय संकट से बाहर निकालना हमारी प्राथमिकता: लालदुहोमा

Posted by :- deepak mishra

सेरछिप विधानसभा सीट से जीत दर्ज करने के बाद मीडिया से मुखातिब हुए जेडपीएम के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार लालदुहोमा ने कहा, 'मिजोरम वित्तीय संकट का सामना कर रहा है. हमें निवर्तमान सरकार से यही विरासत मिलने वाली है. हम अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने जा रहे हैं. वित्तीय सुधार आवश्यक है और इसके लिए हम एक संसाधन जुटाने वाली टीम बनाने जा रहे हैं.'

12:53 PM (एक वर्ष पहले)

मिजोरम के हेल्थ मिनिस्टर लालथंगलियाना चुनाव हारे

Posted by :- deepak mishra

मिजोरम के हेल्थ मिनिस्टर और एमएनएफ उम्मीदवार आर लालथंगलियाना दक्षिण तुईपुई​ विधानसभा सीट पर जेडपीएम के जेजे लालपेखलुआ से 135 वोटों के अंतर से हार गए. जेडपीएम (जोरम पीपल्स मूवमेंट) के उपाध्यक्ष केनेथ चावंगलियाना ने कहा, 'फिलहाल, हम 27 सीटों पर आगे चल रहे हैं. हमारी मुख्य प्राथमिकता कृषि होगी. हमें मिजोरम को खाद्य उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है. फिर बिजली और संचार और हमारी युवा पीढ़ी के मामलों को ठीक करना है.'
 

Advertisement
11:08 AM (एक वर्ष पहले)

मिजोरम में पहली बार चुनाव लड़ रही ZPM 26 सीटों पर लीड कर रही

Posted by :- deepak mishra

मिजोरम में पहली बार चुनाव लड़ रही ZPM सरकार बनाती हुई दिख रही है. वह 26 सीटों पर लीड कर रही है. सत्ताधारी मिजो नेशनल फ्रंट 10 सीटों पर सिमटती हुई दिख रही है. वहीं भाजपा 3 सीटों पर बढ़त में है. जबकि कांग्रेस के खाते में सिर्फ 1 सीट आती हुई दिख रही है. जोरम पीपुल्स मूवमेंट के लीडर लालदुहोमा अपनी सीट से आगे चल रहे हैं, जबकि वर्तमान मुख्यमंत्री और एमएनएफ चीफ जोरमथांगा अपनी सीट से पीछे चल रहे हैं.
 

10:43 AM (एक वर्ष पहले)

29 सीटों पर आगे चल रही ZPM

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

अब तक के रुझानों में जोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) 29 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, सत्ताधारी मिजो नेशनल फ्रंट 7 सीटों पर आगे है. इसके साथ ही 3 सीटों पर बीजेपी और 1 सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है.

10:24 AM (एक वर्ष पहले)

26 सीटों पर आगे चल रही ZPM

Posted by :- akshay shrivastava

अब तक के रुझानों में जोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) 26 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, सत्ताधारी मिजो नेशनल फ्रंट 10 सीटों पर आगे है. इसके साथ ही 3 सीटों पर बीजेपी और 1 सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है.

 

10:12 AM (एक वर्ष पहले)

मिजोरम में ZPM 26, एमएनएफ 9 और भाजपा 3 सीटों पर आगे

Posted by :- deepak mishra

इलेक्शन कमीशन के आंकड़ों के मुताबिक मिजोरम में जेडपीएम 26 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. मिजोरम में कुल 40 सीटें हैं और बहुमत का आंकड़ा 21 है. सत्ताधारी ​एमएनएफ 9 सीटों पर सिमट गई है. भाजपा 3 सीटों पर लीड में है, जबकि कांग्रेस सिर्फ 1 सीट पर आगे है.

10:08 AM (एक वर्ष पहले)

मिजोरम में लालदुहोमा की ZPM को बहुमत, जोरमथांगा की MNF को झटका

Posted by :- deepak mishra

मिजोरम में पहली बार चुनाव लड़ने वाली जोरम पीपुल्स मूवमेंट 26 सीटों पर आगे चल रही है और मिजो नेशनल फ्रंट को राज्य की सत्ता से विदा करती हुई दिख रही है. भारतीय जनता पार्टी 3 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 1 सीट पर आगे है. जेएडपीएम का नेतृत्व लालदुहोमा के हाथ में है, जो मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं. वह अपनी सीट पर आगे हैं. जबकि मौजूदा मुख्यमंत्री और एमएनएफ चीफ जोरमथांगा अपनी सीट से पीछे चल रहे हैं.

Advertisement
10:02 AM (एक वर्ष पहले)

मिजोरम में सत्ता परिवर्तन, ZPM को बहुमत, MNF की विदाई

Posted by :- deepak mishra

मिजोरम में लालदुहोमा के नेतृत्व वाली जोरम पीपुल्स मूवमेंट सरकार बनाती हुई दिख रही है. इलेक्शन कमीशन के मुताबिक जेडपीएम अभी राज्य की 24 सीटों पर लीड कर रही है. सत्ताधारी मिजो नेशनल फ्रंट सिर्फ 10 सीटों पर आगे है, जबकि भाजपा 3 और कांग्रेस 1 सीट पर लीड में हैं.

9:55 AM (एक वर्ष पहले)

मिजोरम में ZPM अपने दम पर सत्ता में आती दिख रही

Posted by :- deepak mishra

मिजोरम में एक बार फिर आंकड़े पलट गए हैं. जोरम पीपुल्स मूवमेंट यहां अपने दम पर सत्ता में आती हुई दिख रही है. लालडुहोमा की पार्टी 23 सीटों पर आगे चल रही है. एमएनएफ 11 सीटों पर आगे है. कांग्रेस को 3 सीटों पर बढ़त है.
 

9:40 AM (एक वर्ष पहले)

मिजोरम के रुझानों में त्रिशंकु विधानसभा के आसार

Posted by :- deepak mishra

मिजोरम के रुझान दिलचस्प ट्रेंड शो कर रहे हैं. यहां जोरम पीपुल्स मूवमेंट शुरू में बहुमत के आंकड़े से आगे निकल चुकी थी, लेकिन अब वह 15 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं सत्ताधारी मिजो नेशनल फ्रंट 11 सीटों पर आगे है. कांग्रेस की मुकाबले में जोरदार एंट्री हुई है और वह 10 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी भी 2 सीटों पर लीड कर रही है. 

9:29 AM (एक वर्ष पहले)

मिजोरम के रुझानों में ZPM 20 सीटों पर आगे, MNF 13 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर

Posted by :- deepak mishra

मिजोरम के रुझानों में आंकड़े पल-पल बदल रहे हैं. जेडपीएम अब 20 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि सत्ताधारी एमएनएफ 14 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. कांग्रेस 5 विधानसभा क्षेत्रों में आगे चल रही है, जबकि 1 सीट पर बीजेपी ने लीड ले रखी है.
 

9:20 AM (एक वर्ष पहले)

मिजोरम में ZPM 22 सीटों पर आगे, सत्ता से बाहर होती दिख रही एमएनएफ

Posted by :- deepak mishra

मिजोरम में सभी 40 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं. राज्य में सत्ता परिवर्तन होता दिख रहा है और जोरम पीपुल्स मूवमेंट ने 22 सीटों पर बढ़त के साथ बहुमत के आंकड़े को छू लिया है. सत्ताधारी मिजो नेशनल फ्रंट 11 सीटों पर आगे है और सरकार गंवाती दिख रही है. कांग्रेस 6 सीटों पर आगे है, जबकि बीजेपी 1 सीट पर लीड कर रही है.

Advertisement
9:12 AM (एक वर्ष पहले)

मिजोरम में सत्ता परिवर्तन, रुझानों में ZPM को बहुमत

Posted by :- deepak mishra

मिजोरम की 40 में से 39 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं. जोरम पीपुल्स मूवमेंट 23 सीटों पर बढ़त के साथ बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है. वहीं सत्ताधारी मिजो नेशनल फ्रंट 9 सीटों पर आगे है और राज्य की सत्ता से बाहर होती दिख रही है. कांग्रेस 6 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि 1 सीट पर बीजेपी को बढ़त है.

8:53 AM (एक वर्ष पहले)

मिजोरम के रुझानों में ZPM को बहुमत, सत्ताधारी MNF काफी पीछे

Posted by :- deepak mishra

मिजोरम के रुझानों में ​जोरम पीपुल्स मूवमेंट ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है और सत्ताधारी मिजो नेशनल फ्रंट से काफी आगे निकल गई है. वहीं कांग्रेस तीसरे स्थान पर पिछड़ गई है. भाजपा का अब तक खाता नहीं खुल पाया है. 40 में से अब तक 34 सीटों के रुझान आ गए हैं, इनमें जेडपीएम 21 सीटों, एमएनएफ 8 और कांग्रेस 5 सीटों पर आगे है. 

8:44 AM (एक वर्ष पहले)

मिजोरम के रुझानों में ZPM आगे, MNF दूसरे स्थान पर

Posted by :- deepak mishra

मिजोरम में अब तक 40 में से 30 सीटों के रुझान सामने आए हैं. इनमें जोरम पीपुल्स मूवमेंट 17 और मिजो नेशनल फ्रंट 8 सीटों पर आगे हैं. कांग्रेस को 5 सीटों पर बढ़त हासिल है, जबकि बीजेपी को अभी खाता खोलना बाकी है.
 

8:38 AM (एक वर्ष पहले)

मिजोरम में MNF 9 और ZPM 7 सीटों पर आगे, कांग्रेस को 4 सीटों पर बढ़त

Posted by :- deepak mishra

मिजोरम की 40 में से 20 सीटों के रुझान सामने आए हैं. मिजो नेशनल फ्रंट 9 सीटों पर आगे है, जेडपीएम 7 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. कांग्रेस ने भी 4 सीटों पर बढ़त हासिल की हुई है. बीजेपी को खाता खोलना बाकी है.

8:33 AM (एक वर्ष पहले)

रुझानों में मिजो नेशनल फ्रंट 7 और जोरम पीपुल्स मूवमेंट 5 सीटों पर आगे

Posted by :- deepak mishra

मिजोरम विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना जारी है. पहले पोस्टल बैलेट के वोट गिने जा रहे हैं. अब तक के रुझानों में मिजो नेशनल फ्रंट 7 और जोरम पीपुल्स मूवमेंट 5 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. कांग्रेस 2 सीटों पर आगे है. बीजेपी का खाता खुलना बाकी है.

Advertisement
8:06 AM (एक वर्ष पहले)

मिजोरम की 40 सीटों के लिए मतगणना शुरू

Posted by :- deepak mishra

मिजोरम विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना आइजोल डीसी दफ्तर में शुरू हो गई है. राज्य में विधानसभा की 40 सीटों के लिए 7 नवंबर को मतदान हुआ था. यहां मिजो नेशनल फ्रंट और जोरम पीपुल्स मूवमेंट के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है. भाजपा और कांग्रेस भी यह चुनाव लड़ रही हैं.

7:37 AM (एक वर्ष पहले)

आइजोल में मतगणना की तैयारियां पूरी

Posted by :- deepak mishra

मिजोरम की राजधानी आइजोल में डेप्यूटी कमिश्नर दफ्तर के परिसर में मतगणना की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू होगी और पहले 1 घंटे के रुझानों में यह पता चलने की संभावना कि मिजोरम में कौन सी पार्टी के पास बढ़त है.

Mizoram
7:11 AM (एक वर्ष पहले)

इंडिया टुडे एक्सिस-माय इंडिया एग्जिट पोल में ZPM को बहुमत

Posted by :- deepak mishra

इंडिया टुडे एक्सिस-माय इंडिया एग्जिट पोल के मुताबिक मिजोरम में जेडपीएम क्लीन स्वीप कर सकती है और पार्टी को 40 सदस्यीय विधानसभा में 28-35 सीटें हासिल करने की उम्मीद है. एग्जिट पोल के मुताबिक एमएनएफ सिर्फ 3-7 सीटों पर सिमट सकती है.

7:02 AM (एक वर्ष पहले)

एमएनपी ने 2018 में कांग्रेस को किया था सत्ता से बाहर

Posted by :- deepak mishra

मिजोरम में हुए 2018 के विधानसभा चुनाव में, भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के घटक एमएनएफ ने 26 सीटें जीती थीं और कांग्रेस को सत्ता से बाहर कर दिया था. जेडपीएम 8 सीटों पर विजयी हुई थी, जबकि कांग्रेस केवल 5 सीटों के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गई, जबकि 2013 में उसे 34 सीटें मिली थीं.

6:11 AM (एक वर्ष पहले)

जोरामथांगा को मिलेगा बहुमत?

Posted by :- Hemant Pathak

सीएम जोरामथंगा और उनकी पार्टी MNF के खिलाफ बहुत तगड़ी सत्ता विरोधी लहर देखी जा रही है. एग्जिट पोल के सर्वे में सामने आया है कि MNF जिस तरह की जीत का दावा कर रही थी, वह गलत साबित हो सकता है. सीएम इस विधानसभा चुनाव में इतिहास नहीं बना पाएंगे और सत्ता भी गंवा सकते हैं.

Advertisement
6:11 AM (एक वर्ष पहले)

ZPM के अधिकतर उम्मीदवार हैं युवा

Posted by :- Hemant Pathak

यहां ZPM अच्छी स्थिति में हैं. इस पार्टी का जन्म दिल्ली में AAP जैसी घटना की ही तरह एक आंदोलन से हुआ था. जहां इसके अधिकांश उम्मीदवार युवा हैं और 50 वर्ष से कम उम्र हैं. वे शहरी क्षेत्रों में लोकप्रिय हैं. सर्वे के मुताबिक ZPM के मिजोरम पर जीत हासिल करने की संभावना है. उसे कुल 40 में से 30 सीटें मिल सकती हैं. 

6:11 AM (एक वर्ष पहले)

मिजोरम में कौन है सीएम पद के लिए पहली पसंद?

Posted by :- Hemant Pathak

एग्जिट पोल में पूछा गया था कि मिजोरम में अगला सीएम कौन? इस सवाल के जवाब में 40 फीसदी लोगों की पसंद लालदुहोमा हैं. वहीं मौजूदा सीएम को सिर्फ 17 फीसदी लोगों ने बतौर अगला मुख्यमंत्री पसंद किया है.

6:11 AM (एक वर्ष पहले)

बीजेपी और कांग्रेस की कैसी है पकड़?

Posted by :- Hemant Pathak

बीजेपी 23 सीटों पर चुनाव लड़ी है. पहले वह 39 सीटों पर चुनाव लड़ती थी. इसके अलावा, आम आदमी पार्टी (आप) के चार उम्मीदवार हैं. राज्य में AAP ने पहली बार चुनाव लड़ा. इसके अलावा, 27 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. बात कांग्रेस की करें तो वह एमएनएफ की सत्ता विरोधी लहर का फायदा उठाने में ज्यादा कुछ नहीं कर सकी है.

6:10 AM (एक वर्ष पहले)

मिजोरम की कितनी सीटों पर है फाइट?

Posted by :- Hemant Pathak

मिजोरम में विधानसभा की 40 सीटों के लिए 7 नवंबर को वोटिंग हुई थी. यहां मुख्यमंत्री जोरमथांगा के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ नेशनल फ्रंट (एमएनएफ), जोरम पीपल्स मूवमेंट (जेडपीएम) और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला रहा है. 

Advertisement
Advertisement