scorecardresearch
 

ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने घोषित किए 3 और प्रत्याशी

कांग्रेस पार्टी ने पिपली विधानसभा सीट से युधिष्ठिर सामंतराय को हटाकर अजीत मंगाराज को उम्मीदवार बनाया है. इस बीच, सत्तारूढ़ पार्टी बीजू जनता दल के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने चंपुआ विधानसभा सीट से मीनाक्षी महंता को उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है.

Advertisement
X
कांग्रेस पीटीआई (फाइल फोटो)
कांग्रेस पीटीआई (फाइल फोटो)

Advertisement

ओडिशा कांग्रेस ने गुरुवार को राज्य की तीन विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने बताया कि खानदापाड़ा सीट से बसंत कुमार मोहाराना और खुर्दा सीट से स्वगातिका पटनायक चुनाव लड़ेंगी.

कांग्रेस पार्टी ने पिपली विधानसभा सीट से युधिष्ठिर सामंतराय को हटाकर अजीत मंगाराज को उम्मीदवार बनाया है. इस बीच, सत्तारूढ़ पार्टी बीजू जनता दल के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने चंपुआ विधानसभा सीट से मीनाक्षी महंता को उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है.

बता दें कि बुधवार को कांग्रेस ने ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए 10 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. पार्टी ने लोकसभा के लिए एक जबकि राज्य विधानसभा चुनावों के लिए 9 उम्मीदवारों का ऐलान किया है. इससे पहले कांग्रेस ने दो लोकसभा और 9 विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी.

Advertisement

चार चरणों में होगा मतदान

21 लोकसभा सीटों वाले ओडिशा राज्य में चार चरणों में चुनाव संपन्न होने हैं. वहीं 11, 18, 23 और 29 अप्रैल को लोकसभा के साथ-साथ 147 सीटों पर विधानसभा के चुनाव भी होंगे. चुनावों के नतीजे 23 मई को एक साथ घोषित किए जाएंगे.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement