प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चुनावी अभियान जारी है. शनिवार को उन्होंने ओडिशा के सुंदरगढ़, सोनपुर और छत्तीसगढ़ के बालोद में रैली की. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि हम परिवार पर आधारित नहीं है और न ही हम लोग पैसों पर आधारित हैं. कईं पार्टियां पैसों से बनी हैं, लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं के पसीने से बनी है. अटल जी ने कहा था अंधेरा छटेगा, सूरज निकलेगा, कमल खिलेगा. आज जब मैं ओडिशा आया हूं, तो मैं देख रहा हूं की चाहे केंद्र हो या राज्य यहां कमल खिलना तय है.
बालोद की रैली में पीएम मोदी ने कहा कि नामदार ने जिस सीट को अपनी वसीयत मान लिया था, वहां से भी पलायन कर गये हैं. अभी तो चुनाव का रंग जमा ही है, और ये सीट छोड़कर भाग रहे हैं. कांग्रेस की नीयत में खोट है, इसलिए दलालों और बिचौलियों का एक पूरा संसार इन्होंने विकसित किया है. नीयत में खोट है, इसलिए हेलिकॉप्टर की खरीदारी में भी दलाली खाने से भी ये बाज नहीं आए.
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उसके साथी चुनाव लड़ रहे हैं आतंकवादी, अलगाववादियों को खुली छूट देने के लिए. हम चुनाव लड़ रहे हैं आतंकवादी और अलगाववादियों को सजा देने के लिए. बीते 5 वर्षों में आपने देखा है कि मजबूत सरकार का मतलब क्या होता है. जब सरकार मजबूत होती है तो आतंकी हमलों के बाद देश चुप नहीं रहता है, घर में घुसकर मारता है. जब मजबूत सरकार होती है तो सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक भी होती है.
जब मजबूत सरकार होती है, तो दुनिया भी हमारी बात सुनती है. मजबूर सरकार में दुनिया हम पर ही रौब झाड़ती है.
भूपेश बघेल सरकार पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आपको चौकीदार की सरकार चाहिए या भ्रष्टाचारियों की बारात चाहिए? आज कांग्रेस के खिलाफ मजबूत आक्रोश दिख रहा है. इसका कारण उनकी नीति ही है. भाजपा के शासन ने छत्तीसगढ़ से नक्सली और माओवादी हिंसा को दूर करने का एक सफल प्रयास किया है. हम छत्तीसगढ़ और देश के लाखों सपूतों को बंदूक और बम की बर्बादी से बाहर निकालने में जुटे हैं. जो हमारे जवान आज नक्सलियों से निपट रहे हैं, सीमा की रक्षा कर रहे हैं, उन सैनिकों को जो एक विशेष रक्षा कवच मिला है, कांग्रेस ने अपने ढकोसलापत्र में उसे हटाने का फैसला किया है.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर