ओडिशा में हुए विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने वाले नवीन पटनायक लगातार पांचवीं बार इस तटवर्ती राज्य की कमान संभालने के लिए तैयार हैं. 29 मई को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल (बीजेडी) की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आमंत्रण पत्र भेजा गया है.
बीजेडी सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी के अलावा पेट्रोलियम मंत्री और बीजेपी नेता धर्मेंद्र प्रधान को भी आमंत्रण भेजा गया है. बता दें कि नवीन पटनायक 29 मई को राजधानी भुवनेश्वर के IDCO प्रदर्शनी मैदान में सुबह 10.30 बजे पांचवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. खासबात यह है कि इसके एक दिन बाद ही नरेंद्र मोदी भी फिर से पीएम पद की शपथ लेंगे जिसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं.
लोकसभा और विधानसभा चुनाव में बीजेडी की बंपर जीत
ओडिशा में हुए लोकसभा और विधानसभा चुनाव में राज्य की सत्ताधारी बीजू जनता दल ने शानदार प्रदर्शन करते हए 21 में से 13 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं अगर विधानसभा नतीजों की बात करें तो 147 सीटों में से 112 सीटों पर बीजेडी जीत दर्ज कर बहुमत हासिल कर लिया था. जबकि राज्य में आक्रमक प्रचार करने वाली बीजेपी का भी आधार बढ़ा और पार्टी को 7 लोकसभा सीटों पर जीत मिली. 23 विधानसभा सीटें जीतने में भी बीजेपी को इस तटवर्ती राज्य में सफलता मिली.
पीएम मोदी के शपथग्रहण में नवीन पटनायक को मिल सकता है आमंत्रण
लोकसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाले पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण की तैयारियां शुरू हो गईं हैं. नरेंद्र मोदी 30 मई को शाम 7 बजे राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस शपथ ग्रहण समारोह में साल 2014 की तरह कई देसी-विदेशी मेहमानों के शामिल होने की संभावना है जिसमें कई विपक्षी दलों के वरिष्ठ नेता भी होंगे.
इस शपथ ग्रहण समारोह में ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक को भी आमंत्रण मिलने की संभावना है क्योंकि ऐसी खबरें आ रही हैं कि टीआरएस चीफ केसीआर और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के चीफ वाई.एस जगनमोहन रेड्डी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.
शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी के घोर आलोचक रहे अभिनेता कमल हसन को भी बुलाए जाने की संभावना है. हालांकि, अभी तक इस बार के मेहमानों की लिस्ट सामने नहीं आई है. लेकिन माना जा रहा है कि इस बार का शपथ ग्रहण पहले से भी भव्य होने जा रहा है.