चुनौतियों से पार पाने के लिए नरेंद्र मोदी के पास हैं 15 प्लान:
प्लान नं 1: ई-गर्वेनेंस के जरिए रोकेंगे भ्रष्टाचार
नरेंद्र मोदी का मानना है कि टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई जा सकती है.
प्लान नं 2: बदले की राजनीति नहीं होगी
नरेंद्र मोदी का मानना है कि जनता किसी भी सरकार को पिछले सरकार से बदला लेने की भावना से नहीं भेजती. जनता हर सरकार से यही चाहती है कि सरकार देश की जनता का कल्याण करे.
प्लान नं 3: रक्षा के लिए ताकतवर होना जरूरी
नरेंद्र मोदी का मानना है कि भारत का ताकतवर होना जरूरी है लेकिन किसी कमजोर को दबाने के लिए नहीं बल्कि खुद की रक्षा के लिए.
प्लान नं 4: दुनिया से आंख मिलाकर होगा काम
नरेंद्र मोदी का कहना है कि हमें किसी भी देश को भारत की तरफ आंख दिखाने का मौका नहीं देना चाहिए. संबंध ऐसे हों कि दूसरे देश हमसे आंख मिला कर बात करें.
प्लान नं 5: पाकिस्तान से मिलजुलकर काम होगा
नरेंद्र मोदी ने कहा कि किसी भी देश के लिए संघर्ष का रास्ता सही नहीं होता इसलिए पाकिस्तान के साथ भी अच्छे संबंध बनाने होंगे और दोनों देशों को मिलकर काम करना होगा. इसी में दोनों देशों की भलाई है.
प्लान नं 6: चीन पर भारत के हितों से समझौता नहीं
भारत- चीन के रिश्तों पर नरेंद्र मोदी का मानना है कि भारत के हितों को सर्वोपरी मानते हुए ही चीन से बातचीत करनी होगी.
प्लान नं 7: खुद के साथ हुए बर्ताव का अमेरिकी रिश्ते पर फर्क नहीं
अमेरिकी रिश्ते पर नरेंद्र मोदी का कहना है कि अमेरिका में सबसे ज्यादा गुजराती रहते हैं. और अमेरिका ने भी गुजरात में निवेश किया है इसलिए संबंधों में खटास की कोई बात ही नहीं है.
प्लान नं 8: रातों रात एफडीआई पर नीति नहीं बदलेगी
नरेंद्र मोदी ने कहा कि रातोंरात FDI पर नीति कभी नहीं बदली जाएगी क्योंकि ऐसा करना जनता को धोखा देने जैसा है.
प्लान नं 9: केंद्र और राज्य की खाई भरी जाएगी
नरेंद्र मोदी का मानना है कि अगर किसी भी राज्य का सीएम और देश का पीएम टीम की तरह काम करे तो देश बहुत आगे जाएगा.
प्लान नं 10: धारा 370 पर बहस होनी चाहिए
नरेंद्र मोदी का मानना है कि लोकतंत्र में हर चीज पर बहस होनी चाहिए. धारा 370 पर भी बहस जरूरी है.
प्लान 11: POK भारत का हिस्सा है
नरेंद्र मोदी का कहना है कि POK का मुद्दा देश का मुद्दा है और POK भारत का हिस्सा है.
प्लान 12: महिलाओं का सम्मान प्राथमिकता
नरेंद्र मोदी का कहना है कि महिलाओं को सुरक्षा न दे पाना इस देश की मानवता के लिए कलंक है इसलिए महिलाओं को सुरक्षा देना पहली प्राथमिकता होगी.
प्लान 13: देश का मीडिया बने ताकतवर
नरेंद्र मोदी का मानना है कि देश को ताकतवर बनाने में मीडिया का बहुत बड़ा योगदान होता है जिसके लिए मीडिया को खुद भी मजबूत होना होगा.
प्लान 14: सोशल मीडिया की ताकत का इस्तेमाल करेंगे
नरेंद्र मोदी का मानना है कि देश के युवा बहुत क्रिएटिव हैं जिनका उन्हें गर्व है और सोशल मीडिया की इस ताकत का इस्तेमाल देशहित के लिए जरूर किया जाना चाहिए.
प्लान 15: चुनावी बुखार का असर काम पर नहीं
नरेंद्र मोदी का मानना है कि चुनावी बुखार के दौरान की गई बातों को स्थाई नहीं मानना चाहिए.