भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राज्य गुजरात में बुधवार को चुनावी शंखनाद हो गया. निर्वाचन आयोग ने गुजरात में दो चरणों में दिसंबर महीने में विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा की. आयोग की घोषणा के मुताबिक गुजरात में 13 एवं 17 दिसंबर को मतदान सम्पन्न होगा. मतगणना 20 दिसंबर को होगी.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नरेंद्र मोदी के गढ़ गुजरात में चुनावी बिगुल फूंकते हुए बुधवार को जनता से नए गुजरात के निर्माण का आह्वान किया.
केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों को वाजिब ठहराते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि राज्य में मोदी के नेतृत्व में सरकार चलाने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भ्रष्टाचार नहीं, बल्कि उनकी पार्टी के खिलाफ है.
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, यह चुनाव पूर्व रैली है. चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद वह तीन या चार और रैलियां संबोधित करेंगी. पार्टी ने अपना चुनाव अभियान शुरू करने के लिए सौराष्ट्र क्षेत्र के राजकोट को इसलिए चुना, क्योंकि यहां किसान कई समस्याओं का सामना कर रहे हैं.
सौराष्ट्र क्षेत्र के वोटरों पर केशुभाई पटेल की भी नजर है.
चुनाव अभियान की शुरुआत नरेंद्र मोदी ने भी कर दी है. वे फिलहाल राज्य में यात्रा आयोजित कर रहे हैं.
नरेंद्र मोदी गुजरात विधानसभा चुनावों के जरिए केंद्र की सत्ता पर भी अपनी दावेदारी मजबूत करना चाह रहे हैं.