scorecardresearch
 
Advertisement
चुनाव

'मंथन' के मंच से बोले लालू- एक साल में ही फेल हो गई मोदी सरकार

'मंथन' के मंच से बोले लालू- एक साल में ही फेल हो गई मोदी सरकार
  • 1/6
'मंथन आजतक' के मंच से पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद ने मोदी सरकार के एक साल को फेलियर घोषि‍त किया है. उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में मोदी सरकार फेल है. देश में कमरतोड़ महंगाई है. थाली से दाल गायब हो गई है, लेकिन मोदी दुनिया की परिक्रमा में लगे हैं.

'मंथन' के मंच से बोले लालू- एक साल में ही फेल हो गई मोदी सरकार
  • 2/6
आरजेडी प्रमुख ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की परिक्रमा से धरती भी हिलने लगी है. 
'मंथन' के मंच से बोले लालू- एक साल में ही फेल हो गई मोदी सरकार
  • 3/6
उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं में हजारों करोड़ रुपये की कटौती कर दी गई है. किसान बेहाल है. नौजवानों को वायदे के मुताबिक नौकरी तक नहीं मिल रही है.
Advertisement
'मंथन' के मंच से बोले लालू- एक साल में ही फेल हो गई मोदी सरकार
  • 4/6
लालू ने कहा, 'मोदीजी एनआरआई हो गए हैं. दुनिया की परिक्रमा में लगे हैं. इतनी परिक्रमा कर रहे हैं कि धरती तक हिलने लगी है.'
'मंथन' के मंच से बोले लालू- एक साल में ही फेल हो गई मोदी सरकार
  • 5/6
लालू प्रसाद ने आगे कहा कि अटल जी भी विदेश दौरे पर जाते थे, वो धोती पहनकर जाते थे. लेकिन मोदी नए-नए कपड़े पहनकर जाते हैं. वह अच्छे खान-पान पर ध्यान रखते हैं. उनको मौका मिला है, तो करने दीजिए.
'मंथन' के मंच से बोले लालू- एक साल में ही फेल हो गई मोदी सरकार
  • 6/6
मेक इन इंडिया की खिल्ली उड़ाते हुए लालू ने कहा, 'किस बात का मेक इन इंडिया. यह केवल हवा हवाई बात है. पूरे देश में चीन का माल फैला हुआ है. देखिएगा, ये लोग हवाबाजी करके बाद में फूट लेंगे.'
Advertisement
Advertisement