सपा नेता अखिलेश यादव ने यूपी के सबसे युवा मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली.
उनके साथ 19 कैबिनेट और 28 राज्यमंत्रियों ने भी शपथ ली.
38 साल के अखिलेश ने लखनऊ के लॉ-मार्टीनियर कॉलेज ग्राउंड में शपथ लेने के साथ ही 33 वें मुख्यमंत्री के रूप में उत्तर प्रदेश की कमान संभाल ली.
पार्टी नेता आजम खान, शिवपाल यादव और निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया समेत 19 लोगों ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली.
इसके अलावा 28 विधायकों ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह में कई बड़ी हस्तियां मौजूद रहीं.
स्थानीय ला मार्टिनियर मैदान में शपथ ग्रहण समारोह देखने के लिए हजारों लोग मौजूद रहे.
अखिलेश पहले ही कह चुके हैं कि फिलहाल उनका मंत्रिमंडल छोटा होगा , जिसमें अनुभवी और युवा दोनों ही तरह के सदस्य शामिल होंगे.
उत्तर प्रदेश विधान सभा के लिए हुए चुनाव में समाजवादी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिला था और 403 सीटों वाले विधान सभा में समाजवादी पार्टी को 224 सीटें मिली थी.
सबसे कम उम्र में मुख्यमंत्री बने अखिलेश यादव ने साबित कर दिया कि अगर इरादे मजबूत हों तो इंसान कुछ भी हासिल कर सकता है.
शपथ ग्रहण समारोह के बाद अखिलेश ने जनता का अभिवादन स्वीकार किया.
सपा के सत्ता में आते ही हुड़दंग दिखाई दिया. सपा के कार्यकर्ताओं ने शपथ ग्रहण समारोह में जमकर हंगामा मचाया.
अखिलेश पहले ही साफ कर चुके हैं कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा.
मुलायम सिंह यादव भी अपने बेटे के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे.
बेटे की ताजपोशी देखकर गदगद हो गए 'नेताजी'
अखिलेश की पत्नी भी इस समारोह में पहुंची, उनके चेहरे की चमक बता रही है कि उन्हें कितनी खुशी हो रही है.
अपने दम पर उत्तर प्रदेश में सपा को सत्ता में वापस लाने वाले अखिलेश को उम्मीद है कि उन्हें वरिष्ठ नेताओं का भरपूर सहयोग मिलेगा.
राजा भइया को भी अखिलेश यादव ने बना दिया मंत्री
शपथ ग्रहण करने के बाद राज्यपाल की बधाई स्वीकार करते अखिलेश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही अखिलेश यादव ने एक नया इतिहास रच दिया.
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान राज्यपाल से गुफ्तगू करते अखिलेश यादव