दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को 8 अप्रैल 2014 को एक रोड शो के दौरान ऑटो ड्राइवर ने थप्पड़ जड़ दिया. केजरीवाल दिल्ली के किराड़ी इलाके में आम आदमी पार्टी की कैंडिडेट राखी बिडलान के समर्थन में रोड शो कर रहे थे. तभी ये ऑटो ड्राइवर फूल माला लेकर उनकी कार के बोनट पर चढ़ा. इसने पहले केजरीवाल को माला पहनाई और फिर तमाचा मार दिया.
अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. उनपर लगातार हमले हो रहे हैं. इसकी शुरुआत गुजरात से हुई. यहां पर उनकी कार को निशाना बनाया गया. भुज में 5 मार्च 2014 की शाम को करीब साढ़े सात बजे कच्छ के पास भचाउ में अरविंद केजरीवाल के काफिले पर हमला हुआ. इस हमले में उस गाड़ी के शीशे टूट गए हैं जिसमें केजरीवाल सवार थे.
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर एक शख्स ने 4 अप्रैल 2014 को राजधानी दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके में चुनाव प्रचार के दौरान हमला कर दिया. उस शख्स ने केजरीवाल को घूंसा मारने की कोशिश की. इसके बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उस शख्स को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी. बाद में पुलिस ने उस शख्स को हिरासत में ले लिया.
हरियाणा के चरखी दादरी में एक अज्ञात शख्स ने 'आप' नेता अरविंद केजरीवाल पर हमला किया. यह घटना आम आदमी पार्टी के प्रचार अभियान के दौरान हुई जब एक व्यक्ति अरविंद केजरीवाल की ओर बढ़ा. पार्टी कार्यकर्ताओं ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की. बाद में अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर उस व्यक्ति की पिटाई की निंदा की. उन्होंने लिखा, 'हमारे समर्थकों ने बदले में उस व्यक्ति को पीट दिया. यह गलत है. हमसे ऐसी उम्मीद नहीं की जाती.'
विरोधियों ने केजरीवाल की नीले रंग की 'वैगन आर' कार को भी नहीं बख्शा जिसे उन्होंने चुनाव प्रचार की खातिर रोहतक के उम्मीदवार नवीन जयहिंद को दिया है. 1 अप्रैल 2014 को हरियाणा के रोहतक में अज्ञात लोगों ने कार पर हमला किया. कार पर उस समय हमला किया गया जब उसे पार्टी के एक सदस्य और रोहतक के नेता चला रहे थे.
अरविंद केजरीवाल 25 मार्च को बनारस पहुंचे. मकसद था, बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने पर जनता से रायशुमारी करना. हालांकि, इस दौरान उन्हें जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा. भारी विरोध के बावजूद केजरीवाल ने बनारस में रोड शो किया. इस दौरान केजरीवाल एक खुले वाहन पर सवार होकर धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे थे, और उनके साथ सैकड़ों की संख्या में समर्थकों का काफिला चल रहा था. उसी दौरान उन पर स्याही फेंकी गई. स्याही उनके और वरिष्ठ पार्टी नेताओं, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह के चेहरों और कपड़ों पर गिरी.
विरोध सिर्फ केजरीवाल तक नहीं रुका. बदमाशों ने उनकी ही पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को भी निशाना बनाया. 6 मार्च को गुजरात के साबरकांठा के हिम्मतनगर में मनीष सिसोदिया की कार पर हमला किया गया. मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर अपनी कार पर हमले की जानकारी दी थी.