वाराणसी: नरेंद्र मोदी, अरविंद केजरीवाल, अजय राय
अमूमन पीएम या इस पद के दावेदार की सीट सुरक्षित मानी जाती है. जब बनारस से नरेंद्र मोदी की दावेदारी का ऐलान हुआ तो सबको यही लगा. मगर अरविंद केजरीवाल ने वहां लगातार कैंप कर चुनाव को काफी दिलचस्प बना दिया. आखिर में जब राहुल गांधी भी अपने कैंडिडेट अजय राय के लिए रोड शो करने पहुंचे, तो कुछ हद तक मुकाबला त्रिकोणीय हो गया. इस सीट को लेकर सोशल साइट्स पर भी सबसे ज्यादा दावे किए गए, लेकिन मोदी ने सबका सूपड़ा साफ कर वाराणसी सीट से भारी मतों के अंतर से जीत हासिल की.
अमृतसर: अरुण जेटली, कैप्टन अमरिंदर सिंह
मोदी के खास रणनीतिकार अरुण जेटली ने पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा. पंजाब में सत्तारूढ़ अकाली-बीजेपी गठबंधन ने उन्हें अमृतसर से लड़ने का न्योता दिया. यहां पिछली दो बार से बीजेपी के ही नवजोत सिद्धू सांसद थे. ज्यादातर विधायक भी इसी गठबंधन के हैं. जब लगा कि जेटली आसानी से जीत जाएंगे तो कांग्रेस ने ट्रंप कार्ड फेंका. सोनिया गांधी ने पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को मनाया और वह पहुंच गए जेटली को चुनौती देने. इस सीट पर सट्टा बाजार ने भी डबल दांव खेला. मुकाबला कितना कड़ा था, इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि जेटली नामांकन के बाद वोटिंग तक यहां से हिले भी नहीं. लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ और बाजी कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मार ली.
अमेठी: राहुल गांधी, स्मृति ईरानी, कुमार विश्वास
अमेठी की बस एक ही राजनीतिक पहचान है. गांधी परिवार का गढ़. मगर आम आदमी पार्टी के मुखर नेता कुमार विश्वास ने इसी गढ़ में जाकर राहुल को चुनौती देने की ठानी. उन्होंने वहां मकान खरीदा और जुट गए गांव-गांव प्रचार में. जब लगा कि मुकाबला दोतरफा होगा, तब बीजेपी ने भी अपने पत्ते खोले. टीम मोदी से स्मृति ईरानी को अमेठी के मैदान में उतारा गया. पहली बार बीजेपी के पीएम कैंडिडेट ने अमेठी में उनके पक्ष में रैली भी की. हालत ये हो गए कि प्रियंका गांधी वोटिंग के पहले तक यहीं डटी रहीं. राहुल गांधी को पहली बार वोटिंग के दिन अमेठी में रहना पड़ा और सोनिया गांधी को भी पहली बार बेटे के लिए रैली करनी पड़ी. हालांकि अमेठी सीट तो राहुल गांधी जीत गए, लेकिन गांधी परिवार के खिलाफ जमीन तैयार करने वाले कुमार विश्वास की जमानत तक जब्त हो गई, जबकि स्मृति ईरानी दूसरे नंबर पर रहीं.
बाड़मेर: जसवंत सिंह, कर्नल सोनाराम चौधरी
पाकिस्तान की सीमा से सटा यह इलाका जाट, राजपूत और मेवाती मुस्लिमों से बना है. यहां अकसर कांग्रेस और एक आध बार बीजेपी जीती है. बीजेपी के हैवीवेट नेता रहे जसवंत सिंह अड़ गए कि उन्हें आखिरी लोकसभा चुनाव अपने गृहक्षेत्र से ही लड़ना है. बेटा मानवेंद्र सिंह भी यहीं से विधायक है. मगर उनके सियासी विरोध का बदला चुकाने का मन बना चुकी थीं राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे. सो जसवंत का टिकट कट गया. कांग्रेस के टिकट पर कई बार सांसद रहे और पिछला विधानसभा चुनाव हारे कर्नल सोनाराम को बीजेपी का टिकट थमा दिया गया. जसवंत रूठ गए. और फिर शुरू हुई पहचान की जंग. वसुंधरा ने भी इस सीट को प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लिया. मानवेंद्र को बीजेपी ने पार्टी से निकाल दिया. वहीं सिटिंग एमपी कांग्रेस के हरीश चौधरी हाशिए पर खड़े तीसरे नंबर की लड़ाई लड़ते दिखे. बहरहाल, बाड़मेर सीट गई बीजेपी के पाले में और जसवंत सिंह के हाथ कुछ नहीं आया.
आजमगढ़: मुलायम सिंह यादव, रमाकांत यादव, गुड्डू जमाली
पूर्वांचल में मोदी की लहर रोकने के लिए सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने यहां से चुनाव लड़ने का ऐलान किया. मगर हालत ये हो गए कि पूरी सपा सरकार को नेता जी की प्रतिष्ठा बचाने के लिए यहां डेरा डालना पड़ा. यहां बीजेपी के सिटिंग एमपी बाहुबली रमाकांत ने यादव वोटरों को बांट दिया . मुस्लिम वोट बैंक में डेंट मारी बीएसपी कैंडिडेट और विधायक गुड्डू जमाली ने, लेकिन नेता जी आखिरकार चुनाव जीत ही गए.
मुंबई नॉर्थ सेंट्रल: प्रिया दत्त, पूनम महाजन, फरहान आजमी
सुनील दत्त की बेटी प्रिया दत्त को चुनौती दी बीजेपी के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन की बेटी पूनम महाजन ने. पूनम पिछला विधानसभा चुनाव हार चुकी थीं. उधर, समाजवादी पार्टी ने अपने प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी के बेटे फरहान को मोर्चे पर उतारा, लेकिन पूनम को मोदी लहर का फायदा हुआ और वह चुनाव जीत गईं.
चांदनी चौक: हर्षवर्धन, आशुतोष, कपिल सिब्बल
कैबिनेट मंत्री कपिल सिब्बल तिकोनी लडा़ई में बुरी तरह घिरे नजर आए. आम आदमी पार्टी ने यहां से पूर्व पत्रकार आशुतोष को मैदान में उतारा तो बीजेपी ने अपने सबसे हैवीवेट लोकल लीडर हर्षवर्धन पर दांव खेला. आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट की स्थिति मजबूत होने के चलते सिब्बल को एकमुश्त मुस्लिम वोट भी नहीं मिले और हर्षवर्द्धन ने भारी मतों से जीत हासिल की.
पाटलिपुत्र: मीसा भारती, रामकृपाल यादव
लालू प्रसाद यादव ने अपने करीबी रामकृपाल यादव का टिकट काट बेटी मीसा भारती को मैदान में उतारा. नाराज रामकृपाल बीजेपी के पाले में जा चुनाव मैदान में उतर गए. उधर, तीसरा कोना पकड़ा लालू के एक और पूर्व सहयोगी और जेडीयू के सिटिंग एमपी रंजन यादव ने. मुकाबला दो चचा और भतीजी के बीच था, लेकिन सबसे बड़े चचा यानी कि रामकृपाल यादव चुनाव जीत गए.
सारण: राबड़ी देवी, राजीव प्रताप रूडी
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सिटिंग एमपी राजीव प्रताप रूडी को चुनौती दे रही थीं लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी. लेकिन रूडी ने इस सीट पर जीत हासिल की.
कानपुर: मुरली मनोहर जोशी, श्रीप्रकाश जायसवाल
कभी बीजेपी का गढ़ रहा ये शहर पिछले तीन बार से बतौर सांसद श्रीप्रकाश जायसवाल को लोकसभा में भेज रहा है. हर बार उनकी जीत का अंतर कम रहता है, मगर जीतते वही हैं. इस बार जायसवाल को पछाड़ने के लिए बीजेपी ने वाराणसी के सिटिंग एमपी और वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी को मैदान में उतारा और वरिष्ठ नेता जोशी जी ने मैदान मार भी लिया.
दार्जिलिंग: आहलूवालिया, बाईचुंग भूटिया
यहां से वही जीतता रहा है, जिसे गोरखालैंड जनमुक्ति मोर्चा ने समर्थन दिया. पिछली बार बीजेपी के जसवंत सिंह मैदान मार ले गए. इस बार बीजेपी ने जेएमएम के सपोर्ट के सहारे एसएस आहलूवालिया को मैदान में उतारा. मगर पं. बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी ने वॉक ओवर नहीं दिया. उसने फुटबॉलर बाईचुंग भूटिया को टिकट देकर मुकाबला कड़ा कर दिया, लेकिन जीत बीजेपी के एसएस आहलूवालिया की हुई.
बेंगलुरु साउथ: नंदन नीलकेणि, अनंत कुमार
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और अटल सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे अनंत कुमार को चुनौती दी इन्फोसिस के संस्थापकों में से एक नंदन नीलकेणि ने. नीलकेणि पहले यूपीए सरकार की आधार कार्ड योजना के मुखिया रहे और फिर कांग्रेस का टिकट पा मैदान में उतरे, लेकिन बाजी मारी अनंत कुमार ने.
चंडीगढ़: पवन बंसल, गुल पनाग, किरण खेर
मनमोहन के करीबी और करप्शन के आरोपों के चलते कैबिनेट से हटाए गए पवन बंसल को चुनौती देने के लिए आम आदमी पार्टी ने पहले दिवंगत कॉमेडियन जसपाल भट्टी की पत्नी सविता भट्टी को मैदान में उतारा. उन्होंने टिकट लौटाया तो मैदान में आईं चंडीगढ़ की मूल निवासी एक्ट्रेस गुल पनाग. बीजेपी ने भी स्थानीय नेताओं के बजाय एक्ट्रेस किरण खेर को टिकट दिया. यहां भी मोदी लहर चली और डमी कैंडिडेट मानी जा रहीं किरण खेर चुनाव जीत गईं.
दुमका: शिबू सोरन, बाबूलाल मरांडी
झारखंड की इस सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को चुनौती दी राज्य के पहले मुख्यमंत्री रहे बाबू लाल मरांडी ने. मरांडी बाद में बीजेपी से अलग हो गए थे और उन्होंने झारखंड विकास मोर्चा के नाम से नई पार्टी बनाई. वैसे इस सीट पर शिबू सोरेन जीत गए हैं.
मधुबनी: अब्दुल बारी सिद्दीकी, हुकुमदेव यादव बीजेपी (सिटिंग एमपी), शकील अहमद
बीजेपी के सिटिंग एमपी हुकुम देव यादव को राष्ट्रीय जनता दल के अब्दुल बारी सिद्दीकी से कड़ी चुनौती मिल रही थी. पिछली बार सिद्दीकी दूसरे नंबर पर रहे थे और कांग्रेस के शकील अहमद 1 लाख से ज्यादा वोट पाकर तीसरे नंबर पर. इस बार कांग्रेस और आरजेडी साथ थे. जेडीयू ने यहां से गुलाम गौस को मैदान में उतारा. हालांकि बीजेपी के हुकुमदेव ने इस सीट पर जीत हासिल की.