लोकसभा चुनाव 2014 को हमारे नेताओं की बदजुबानी के लिए भी याद किया जाएगा. बयानबाजी के मामले में राजनेताओं के बीच एक-दूसरे को हराने की होड़ सी लग गई थी. बिना किसी परवाह के, हमारे नेता मुंह खोलते और बेतुकी बात करते. एक नजर ऐसे बयानवीरों पर:
जो सपा को वोट नहीं देगा वह सच्चा मुस्लिम नहीं: अबू आजमी
समाजवादी पार्टी नेता अबू आजमी ने कहा कि जो मुसलमान सपा को वोट नहीं देगा, उसका डीएनए टेस्ट कराना चाहिए. जो मुसलमान लोकसभा चुनाव में सपा को वोट नहीं देगा, वह सच्चा मुसलमान नहीं है.
यह बदले का चुनावः अमित शाह
बीजेपी यूपी प्रभारी अमित शाह ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सामुदायिक नेताओं की एक बैठक में कहा, 'उत्तर प्रदेश और खासकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए यह चुनाव सम्मान की लड़ाई है. यह चुनाव 'बेइज्जती' का बदला लेने के लिए है. यह चुनाव उन लोगों को सबक सिखाने का मौका है जिन्होंने जुल्म ढाए है.
एक अन्य बैठक में शाह ने कथित तौर पर कहा, 'हमारे साथ दोयम दर्जे के नागरिकों जैसा व्यवहार किया गया है. न्याय नहीं हुआ है. यह गोली से जवाब देने का समय नहीं है. मुगलों के जमाने में बदला लेने के लिए तलवारों और तीरों का इस्तेमाल किया जाता था और अब आपको बटन दबाने की जरूरत है. बटन दबाइए और जुल्म ढाने वालों को उनकी सही जगह पहुंचा दीजिए.'
कांग्रेस-बीजेपी को वोट खुदा से गद्दारीः केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने अमेठी के लोगों से कहा कि अगर उन्होंने लोकसभा चुनाव में बीजेपी या कांग्रेस को वोट किया तो यह देश और खुदा से 'गद्दारी' होगी. इस बयान पर चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस भी भेजा.
मुस्लिम सैनिकों ने करगिल में दिलाई जीतः आजम खान
उत्तर प्रदेश के मंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने कहा कि करगिल में भारत को जीत हिन्दू नहीं मुस्लिम सैनिकों ने दिलाई.
दलितों के घर पिकनिक और हनीमून मनाते हैं राहुलः रामदेव
योग गुरु बाबा रामदेव ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बारे में विवादित बयान दिया. राहुल गांधी का मजाक उड़ाने के लहजे में उन्होंने कहा,वह दलितों के घर पिकनिक और हनीमून मनाने जाते हैं.
मायावती श्रीमती है या कुमारीः मुलायम
समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने यूपी की पूर्व सीएम और बसपा प्रमुख मायावती पर आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा कि हम मायावती को क्या कहें. उन्होंने कहा कि मायावती को श्रीमती कहें या कुंवारी बेटी या बहन कहें.
हिन्दू बहुल इलाकों में मुस्लिमों को घर नहीं: तोगड़िया
विश्व हिंदू परिषद के नेता प्रवीण तोगड़िया ने गुजरात के भाव नगर में कहा कि मुस्लिमों को हिन्दू बहुल इलाकों में संपत्ति खरीदने से रोका जाना चाहिए.
बीजेपी आई तो 22000 लोग मारे जाएंगेः राहुल
राहुल गांधी ने हिमाचल प्रदेश के सोलन में अपने भाषण में कथित तौर पर कहा था कि बीजेपी अगर सरकार में आई तो लड़ाई होगी और इसमें 22,000 लोग मारे जाएंगे. राहुल गांधी के इस कथित बयान पर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई थी और इस बारे में चुनाव आयोग से शिकायत की थी.
राक्षस है नरेंद्र मोदीः सलमान खुर्शीद
केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने झांसी में नरेंद्र मोदी को राक्षस तक कह डाला. इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि मोदी जब भाषण देते हैं ऐसा लगता है, जैसे कोई भोंपू लगा हो.
उमा भारती ने प्रियंका गांधी की तुलना रॉबर्ट वाड्रा से की
बीजेपी नेता और झांसी संसदीय सीट से उम्मीदवार उमा भारती ने प्रियंका गांधी की तुलना आइटम सॉन्ग एक्सपर्ट राखी सावंत से भी कर डाली. जब उमा से प्रियंका गांधी की मोदी के बचकानेपन की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो वह बोलीं कि रॉबर्ट वाड्रा की पत्नी इस लायक नहीं हैं कि मोदी जी पर टिप्पणी करें. उन्होंने कहा कि देखिए ऐसे तो राखी सावंत भी बोलती रहती है, उसका क्या मतलब है.