विधानसभा चुनाव के 70 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. लोग पूरे उत्साह के साथ वोट डालने के बाद अपनी सेल्फी खींच रहे हैं. वोटरों ने वोट देने के बाद सेल्फी क्लिक करके आजतक के साथ शेयर की है. देखिए ये तस्वीरें...
विवेकानंद तिवारी ने आजतक को अपनी सेल्फी भेजी और लिखा कि बीजेपी, आप या कांग्रेस किसी को वोट नहीं दिया, मैंने NOTA पर बटन दबाया.
आज तक को विक्रम राघव ने सेल्फी भेजी और लिखा, 'हम 'आप' के हो गए.
युवा में भी वोट करने का उत्साह देख गया. शुभम ने वोट करके आज तक को अपनी फोटो भेजी.
चिराग बंसल ने भी वोट करके अपनी फोटो आज तक से शेयर की.
संतोष ने वोट देने के बाद फोटो भेजी और लिखा, गर्व के साथ लोकतंत्र के इस महोत्सव को मना रहा हूं.
बुजुर्गों में भी वोट देने का उत्साह देखा गया.
युवा वर्ग भी वोट देकर बहुत गर्व महसूस कर रहें हैं.
मतदान के बाद उंगली पर लगी नीली स्याही दिखाते हुए.
वोट देने के बाद पोज देते हुए नजर आए युवा.
वोट देने के बाद मुस्कुराते हुए फोटो खिंचवाकर आजतक को फोटो भेजी.
अपनी तमाम व्यस्तताओं से वक्त निकालकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
घर के काम काज से फुर्सत निकाल कर वोट दिया और हमसे फोटो साझा की.
अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट डालने के बाद फोटो क्लिक करके आजतक को भेजी.
हर जगह मतदाओं में जोश दिखा.
नितिन नवीन ने द्वारका पोलिंग बूथ में सबसे पहले वोट करके आजतक के साथ अपनी तस्वीर साझा की.
ऋषभ कटारिया ने उत्साह के साथ मतदान किया.
ये हैं राजेंद्र शुक्ला जिन्होंने मतदान के तुरंत बाद अपनी तस्वीर आज तक के साथ शेयर की.
वोट देने के बाद पोज देतीं महिला.
युवाओं में खूब दिख रहा है जज्बा.
लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.
वोट देने के बाद ब्लैक एंड व्हाइट पिक क्लिक करवाते वोटर.
आज का यूथ देश को बदलने की पूरी तैयारी में जुटा है.
कुछ इस अंदाज में अपनी उंगली की नीली स्याही दिखाते हुए.
युवाओं में सेल्फी का बहुत क्रेज दिखा.
अपने पसंद के उम्मीदवार को वोट देकर लोग बेहद खुश हैं.
हर कोई वोट देने के बाद बहुत खुश होकर फोटो क्लिक करवा रहा है.
आज हर कोई इस पर्व को मना रहा है.
दिल्ली में मतदान करने के बाद स्याही के निशान दिखाते सुभाष प्रसाद और उनकी पत्नी सुशीला.