scorecardresearch
 
Advertisement
चुनाव

बीजेपी ने उतार दी नेताओं की फौज, तस्वीरों में देखें दिल्ली के चुनावी रंग

बीजेपी ने उतार दी नेताओं की फौज, तस्वीरों में देखें दिल्ली के चुनावी रंग
  • 1/7
8 फरवरी को दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में राजनीति चरम पर है और सत्ताधारी दल आम आदमी पार्टी से लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने एड़ी चोट का जोर लगा दिया है. इन दिनों दिल्ली में दर्जनों रैली, नुक्कड़ नाटक, रोड शो हो रहे हैं जहां केजरीवाल से लेकर पीएम मोदी तक और सिसोदिया से लेकर मनोज तिवारी तक लोगों को अपने पाले में लाने की जी-तोड़ कोशिश  में जुटे हुए हैं.
बीजेपी ने उतार दी नेताओं की फौज, तस्वीरों में देखें दिल्ली के चुनावी रंग
  • 2/7
दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार जो सबसे खास बात देखने को मिल रही है वो है बीजेपी का आक्रामक प्रचार और पार्टी के छोटे कार्यकर्ता से लेकर पीएम मोदी तक का केजरीवाल पर सधा हुआ हमला और कमियों को जी जान से लोगों के सामने लाने का एजेंडा. बीजेपी ने दिल्ली में चुनावी अभियान को इतना आक्रमक बना दिया है कि दूसरी पार्टियों को भी उसी पिच पर आकर बैटिंग करनी पड़ रही है जिस पर बीजेपी बाकी दलों को लाना चाहती थी.
बीजेपी ने उतार दी नेताओं की फौज, तस्वीरों में देखें दिल्ली के चुनावी रंग
  • 3/7
दिल्ली में बिजली, पानी, खराब सड़क, अस्पताल के मुद्दे से शुरू हुआ चुनाव प्रचार अब शाहीन बाग और हनुमान चालीसा पर आ टिका है. सोमवार को एक चुनावी रैली में जहां पीएम मोदी ने शाहीन बाग के धरने को संयोग नहीं प्रयोग बताया वहीं मुस्लिमों के तुष्टिकरण के सवाल पर सोमवार को ही केजरीवाल एक टीवी कार्यक्रम में लोगों को हनुमान चालीसा सुनाते नजर आए.
Advertisement
बीजेपी ने उतार दी नेताओं की फौज, तस्वीरों में देखें दिल्ली के चुनावी रंग
  • 4/7
दिल्ली में ज्यों-ज्यों वोटिंग की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे चुनावी पारा भी चढ़ता जा रहा है. बीजेपी ने छोटे से लेकर बड़े नेताओं की फौज को प्रचार में उतार दिया है और अगर आप गौर करेंगे तो पार्टी के सभी नेता कुछ विशेष मुद्दों को ही बार-बार अपने सभा और रैलियों में उछाल रहे हैं. इन मुद्दों में सबसे ऊपर शाहीन बाग ही है जो आजकल देश की राजनीति के केंद्र में आ चुका है. इस मुद्दे पर बीजेपी के नेता लगातार आक्रमक बयान दे रहे हैं जिसका न चाहते हुए भी केजरीवाल को काउंटर करना पड़ रहा है.
बीजेपी ने उतार दी नेताओं की फौज, तस्वीरों में देखें दिल्ली के चुनावी रंग
  • 5/7
बीजेपी ने लगभग सभी केंद्रीय मंत्रियों, राज्यों के मुख्यमंत्रियों और संगठन के कद्दावर नेताओं और फिल्म स्टार को दिल्ली के चुनावी मैदान में प्रचार के लिए उतार दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, नितिन गडकरी, थावरचंद गहलोत, नित्यानंद राय, हरदीप पुरी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, रमेश पोखरियाल निशंक, हिमचाल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर, एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, अर्जुन मुंडा, मुख्तार अब्बास नकवी, स्मृति ईरानी, मनोज तिवारी, हर्षवर्धन, गौतम गंभीर, रवि किशन, सनी देओल और भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ जैसे नाम शामिल हैं.
बीजेपी ने उतार दी नेताओं की फौज, तस्वीरों में देखें दिल्ली के चुनावी रंग
  • 6/7
इतना ही नहीं इस चुनाव में जो सबसे अलग नजर आ रहा है वो है बीजेपी के अपने शीर्ष नेताओं को चुनाव प्रचार में उतारने के साथ ही सहयोगी दलों के प्रमुख चेहरों से चुनाव प्रचार करवाना. चाहे बिहार के सीएम और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार हों या फिर शिरोमणि अकाली दल के नेता ये सभी एनडीए उम्मीदवारों के लिए खुलकर बीजेपी के मंच पर साथ चुनाव प्रचार करते नजर आ रहे हैं.

बीजेपी ने उतार दी नेताओं की फौज, तस्वीरों में देखें दिल्ली के चुनावी रंग
  • 7/7
बीते दिनों नीतीश कुमार ने तो अमित शाह के साथ एक संयुक्त रैली भी की थी जिसमें उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जमकर कोसा था और दिल्ली के खराब स्वास्थ्य व्यवस्था से लेकर बिहार की बसों को दिल्ली आने की इजाजत नहीं देने पर हमला बोला था. पीएम मोदी ने भी सोमवार को नीतीश कुमार के बयान का जिक्र अपने चुनावी भाषण में किया था.

Advertisement
Advertisement